सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बिजली विभाग की खंभों पर मीटर लगाने की योजना टांय-टांय फिस्स:सुरेश दड़बा

12 फरवरी 2010
सिरसा (सिटीकिंग) उपभोक्ता कल्याण मंच (रजि.) के अध्यक्ष सुरेश दड़बा ने कहा है कि बिजली विभाग की खंभों पर मीटर लगाने की योजना टांय-टांय फिस्स हो गई है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दड़बा ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर खम्भों पर लगाए मीटरों में बारिश का पानी जाने से उनकी डिस्प्ले उड़ गई है व मीटर की रीडिंग में भारी गड़बड़ी आ गई है जिससे आम उपभोक्ता हक्का-बक्का रह गया है और इस प्रकार वह वह बिजली विभाग की तानाशाह कार्यप्रणाली का दंश झेलने का विवश है। वहीं विभाग द्वारा लगाए गए ए-1 मीटरों में अनेकों खामियां उजागर हो रही हैं। विभाग नित नये मीटर लगाता है और थोड़े दिनों के बाद विभाग द्वारा इन पुराने मीटरों को बदलकर नये मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाता है जो कि उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरासर अन्याय है। श्री दड़बा ने कहा कि अब तो विभाग के पास नये मीटरों का भी टोटा पड़ गया है जो कि नये उपभोक्ताओं को पुराने व चले हुए मीटर लगाकर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग द्वारा खरीदे गए मीटरों की जांच की जाए तो किसी बड़े घपले का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि उक्त खराब मीटरों को तुरन्त बदला जाए तथा किसी भी उपभोक्ता के साथ ज्यादा बिलिंग जैसा अन्याय न किया जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। श्री दड़बा ने विभाग को मीटर स्थानान्तरण के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण बंद करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि उक्त मुद्दे पर वे उपभोक्ता कल्याण मंच के एक प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों मोहन लाल चहल, जयसिंह कुलरिया, राजकुमार शर्मा, पप्पू फुटेला, देवकीनन्दन, पवनमणि, रतीराम तथा जुगल किशोर के साथ शीघ्र ही जिला उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।

Post a Comment