सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सज गया शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम

08 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले सिरसा जिले में मात्र 45 दिनों में बनक तैयार हुआ शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम किसी अजूबे से कम नही है। स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर बड़े बड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के मुंह से बस एक ही शब्द निकलता है वो है 'वाह! क्या स्टेडियम है' 2 भारत पाक वेटरन सीरिज, हरियाणा बडौदा रणजी कप मुकाबले, 5 ट्रयू ट्राफी, 2 किंग्जी कप, 1 सच हर्बोटेक अलोवेरा कप सहित अनेक दिलचस्प क्रिकेट प्रतियोगिताओं की आयोजन स्थली रहा शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम बार फिर से दिलचस्प क्रिकेट मुकाबलों के लिए सज चुका है। आगामी 10 फरवरी से 18 फरवरी तक इस अतर्राष्ट्रीय खेल मैदान में बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी की उत्तर जोन की क्रिकेट प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें पंजाब, दिल्ली, हिमाचलप्रदेश जम्मू कश्मीर की टीमें भाग लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास पर नजर डाले तो हर कोई अचंभे में पड़ जाता है कि इतना विशाल स्टेडियम मात्र 45 दिनों में बन कर तैयार हुआ है। कभी जहां बड़े बड़े रेतीले टिब्बे और बंजर धरती थी, वहां संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशानिर्देशन में हजारों सेवादारों ने मिलकर 45 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बना दिया। 25000 से 28000 तक दर्शकों के बैठने की क्षमता, 1000 कुर्सियां लगी पेवेलियन, आटोमैटिक बालिंग मशीन, अत्याधुनिक ड्रिक ट्राली, थर्ड अंपायर सुविधा, विशाल स्कोर बोर्ड और अनेक तरह की सुविधाओं को अपने में समेटे इस स्टेडियम पर आज सिरसा जिला को ही नही बल्कि प्रदेशवासियों को भी नाज है। इस स्टेडियम की बदौलत ही यहा 9 दिसम्बर 2004 26 दिसम्बर 2005 को इंडो पाक वेटरन सीरिज के मुकाबले हुए जिनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटरों यथा-सैय्यद किरमानी, सईद अनवर, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद इत्यादि ने शिरकत की। इसके अलावा 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2005 को रणजी प्रतियोगिता के तहत हरियाणा और बडौदा की टीम के बीच मुकाबले हुए। वहीं इसी मैदान में 5 ट्रयू ट्राफी प्रतियोगिताएं, 2 किंग्जी कप, 1 सच हर्बोटेक अलोवेरा कप सहित 50 वीं नेशनल गेम्स के तहत मैच हो चुके है। इस खेल मैदान में भूतपुर्व विकेटकीपर 1983 विश्वकप की विजेता टीम के सदस्य सैय्यद किरमानी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी, मदन लाल, सईद अनवर, प्रवीण आमरे, जहीर खान, यूसुफ पठान, जैकब मार्टिन, जोगेंद्र शर्मा, अमित मिश्रा, मनप्रीत गोनी सहित क्रिकेट जगत के अनेक सितारे अपनी बल्लेबाजी गेंदबाजी से जौहर दिखा चुके है। सभी खिलाडिय़ों ने इस खेल मैदान की, यहां के दर्शकों की तथा प्रबंधों की खुले दिल से सराहना की है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष रणवीर महेंद्रा अन्य पदाधिकारी भी इस खेल मैदान का भ्रमण कर चुके है तथा यहा हुए दिलचस्प मुकाबलों का लुत्फ ले चुके है। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम अकेडमी के अनेक खिलाड़ी भी क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है तथा समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ी इन्हे क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए आते रहते है।
दिलचस्प मुकाबले 10 से:- बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी की उत्तर जोन की क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम सिरसा में 10 फरवरी को दिल्ली जम्मू कश्मीर के बीच, 12 फरवरी को दिल्ली पंजाब के बीच 14 फरवरी दिल्ली हिमाचल के बीच क्रिकेट मुकाबले होंगे। इसके पश्चात 16 फरवरी को जम्मू कश्मीर हिमाचल के बीच तथा 18 फरवरी को पंजाब हिमाचल के बीच क्रिकेट मुकाबले होंगे। इन क्रिकेट मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अंपायर शिरकत करेंगे।

Post a Comment