सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

डेरा प्रमुख पर कत्तल का मुकद्दमा: समर्थकों का हरियाणा पंजाब में उत्पात

शांति बनाए रखे-पवन इंसा
28 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम इंसा के विरूद्ध सी.बी.आई द्वारा हत्या का मुकद्दमा दर्ज किए जाने से डेरा समर्थकों में भडके समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा तथा राज्यस्थान के कई शहरों में आगजानी, तोडफोड करके सरकारी संपति को क्षति पहुंचाई। हरियाणा के कैथल, जींद, अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, राज्यस्थान के हनुमानगढ तथा श्री गंगानगर तथा पंजाब के जिला बठिण्डा, मानसा, मोगा, बरनाला, फिरोजपुर इत्यादि में डेरा समर्थकों को, ज्योहि डेरा प्रमुख राम रहीम इंसा के खिलाफ सी.बी.आई ने डेरा के पूर्व मनैजर फकीर चंद की हत्या का मामला दर्ज किया गया है, की जानकारी मिली तो वह सडकों पर उतर आये और उन्होने रोष के चलते उत्पात मचाया। पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित करने के साथ साथ सिरसा तथा जीन्द में धारा 144 लागू कर दी गई- जबकि कई शहरों में डेरा समर्थकों को हिरासत में लिए जाने की खबरे निरंतर मिल रही है। कैथल में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी के सरकारी वाहन तथा तीन सरकारी बसे, सिरसा में आधा दर्जन सरकारी बसे, हनुमानगढ तथा श्री गंगानगर में एक एक सरकारी बस,मोगा में 6 सरकारी बसों सहित पंजाब-हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा सरकारी बसों को आग के हवाले करने के साथ साथ रेलवे स्टेशन,रेलों पर भी तोडफोड डेरा समर्थको द्वारा की गई है। पंजाब तथा हरियाणा में भी बी.एस.एफ तथा सी.आर.पी. एफ की तैनात की गई है। सी.बी.आई ने वर्ष 1991 में हुई डेरा के पूर्व प्रबंधक फकीरचन्द की हत्या का आरोप लगाते हुए डेरा प्रमुख सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इंसा का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा ही शांति का पक्षधर रहा है और न्यायपालिका पर विश्वास करता आया है। डेरा समर्थकों में रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है, मगर डेरा का हिंसा में कतई विश्वास नही रहा है।

Post a Comment