सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं: वीरेन्द्र सिंह चौहान

11 फरवरी 2010
प्रस्तुति:मनमोहित ग्रोवर,जसप्रीत सिंह
हाल ही के वर्षों में मीडिया का चौतरफा विस्तार हुआ है। यह सिलसिला मंदी के दौर में भी मंद नहीं पड़ा। लिहाजा,मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मीडिया में कॅरियर बनाने के लिए खासकर उन लोगों को आगे आना चाहिए जिनकी अध्ययन और लेखन में विशेष अभिरूचि हो। यह कहना है चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान का। वे मीडिया सेंटर का अवलोकन करने आए फतेहाबाद जिले के नागपुर से आई स्कूली छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि नागपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साठ छात्राओं का दल शिक्षा विभाग की योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर विश्वविद्यालय परिसर आया था। इस दल की प्रतिभावान छात्राओं ने सामुदायिक रेडिया स्टेशन की कार्यप्रणाली का अवलोकन करने के साथ साथ केंद्र के नियमित कार्यक्रम हैलो सिरसा में भी शिरकत की। अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि सूचना क्रांति के युग में सफलता प्राप्ति के लिए नई प्रोद्योगिकी की समझ विकसित करना बहुत आवश्यक है। कंप्यूटर व इंटरनेट की जानकारी के साथ साथ उन्होंने बेहतर अभिव्यक्ति की क्षमताएं विकसित करने के लिए भी विद्यार्थियों का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में मीडिया शिक्षा के लिए उत्कृष्टतम श्रेणी की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इनमें सामुदायिक रेडियो स्टेशन, टेलीविजन स्टूडियो, वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा व एक आधुनिक मीडिया लैब शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में पत्रकारिता के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की रूचि मीडिया में कॅरियर बनाने की है, वे बारहवीं कक्षा के बाद ही इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में त्रिवर्षीय बी.ए. मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स भी संचालित किया जा रहा है जिसमें बारवीं की परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर बनने वाली मेरिट के अनुरूप प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे जीवन में उच्च ध्येय सामने रख कर उसे हासिल करने के लिए परिश्रम करें। विभाग के प्राध्यापकों कृष्ण कुमार व विकास सहारण के अलावा विद्यार्थियों मुकुल मोंगा और ममता ख्यालिया हैलो सिरसा में आयुष्मान और अपराजिता के साथ बातचीत में छात्रा परवीन, बेअंत कौर, दलजीत कौर और गुरप्रीत कौर ने अपने विद्यालय के बारे में जानकारी दी। परवीन ने मस्त अलबेला रचित गीत जिन्हू रबा पुत बख्शे, ओहदे धी वी जरूरी इक्क होवे प्रस्तुत किया। दलजीत कौर ने प्रवासी भारतीयों से विवाह करने के बाद धोखा खाने वाले युवतियों की पीड़ा को एक गीत के माध्यम से अभिव्यक्त किया। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के दौरे से पूर्व तारा बाबा की कुटिया जा कर भी माथा टेका। अन्य छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक बिकर सिंह, नीलम रानी, नेकी राम और इंदुबाला भी मौजूद थे।

Post a Comment