सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

महंगाई पर लगाम कसने के लिए सरकार ने क्या उठाए अब तक कदम: कुलदीप बिश्रोई

04 फरवरी 2010

सिरसा(सिटीकिंग) हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एक ओर तो सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने का दावा कर रही हैं और वहीं दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होने से महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि की वस्तुओं के परिवहन खर्च में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसलिए सरकार बताए कि महंगाई पर लगाम कसने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। यदि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों में बढ़ोतरी जारी रही तो दो जून की रोटी जुटाने में बेहाल हो चुका आम आदमी सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। वे सिरसा जिले में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में भारी संख्या में जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे गए और इसमें उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि महंगाई के मामले में अब तक मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह कह कर पिंड छुड़ाते रहे हैं कि अधिकतर वस्तुओं की कीमतें नियंत्रित करना केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई के लिए राज्य सरकारों की भूमिका ज्यादा जिम्मेदार हैं। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्पष्ट करें कि वे झूठे हैं या राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि असल में महंगाई को नियंत्रित करने में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण रोल होता है। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार माननीय हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार डबवाली अग्निकांड के पीडि़तों को मुआवजा राशि जारी करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जान-बूझकर मामले के पीडि़तों को राहत राशि देने में ढील दे रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यदि यही पीडि़त किलोई हलके के होते तो मुआवजा राशि कब की बंट चुकी होती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समूचे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए उसे इस तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते हैं और वे ही किसी संगठन को उठाने व गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर हाल में मध्यावधि चुनाव होंगे इसलिए कार्यकर्ता और नेता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

Post a Comment