सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भजन संध्या आयोजित

27 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग)
होली के पावन पर्व के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा द्वारा संचालित मेला ग्राउंड स्थित महाराजा अग्रसैन महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के प्रांगण में गत दिवस एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित एवं महाराज अग्रसैन को पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर कमलेश कुमारी द्वारा गणेश वंदना की गई। इसके बाद रोशनी देवी, शोभा देवी, गोमती देवी, नीरू, सुनीता, ज्योति, प्रवीन, अंजु माया ने सुन्दर शब्दों में भजनों का गुणगान किया। इसके अतिरिक्त सुमन, चन्द्रकान्ता शहनाज ने 'होली पर उड़े रे गुलाल' गंगा, सुषमा ने 'आज राधा को श्याम भा गया' रेखा एवं वीणा ने 'रंग बरसे रंग बरसे' के गायन पर अपने नृत्य प्रस्तुत किए तो उपस्थित महिलाएं एवं पुरूषों ने खूब वाहवाही के साथ तालियां बजाईं। इस अवसर पर रेखा ने हनुमान जी का सुन्दर शब्दों में गुणगान किया तथा कमलेश कुमारी ने अपने सुन्दर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। अपने सम्बोधन में अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता एडवोकेट ने सभा द्वारा भविष्य में नए सिलाई एवं कढ़ाई केन्द्र खोलने की योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गृह, उद्योग, खेल एवं वाणिज्य मंत्री गोपाल काण्डा ने श्री अग्रवाल सभा को एक लाख ईकयावन हजार रूपये अनुदान देने की घोषणा की। श्री काण्डा ने उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरूषों को होली की हार्दिक शुभकमानाएं देते हुए उन्हें चुनावों में जिताने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल सभा समाज हित के लिए जो भी कार्य करेगी वे अपने स्तर पर समय-समय पर उसे आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर सभा के सचिव भीकम चन्द गोयल ने भजन संध्या में भाग लेेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में अध्यापिकाओं कान्ता जांगड़ा, कुमारी ऊषा गायत्री देवी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ राय बांसल, घनश्याम दास बांसल, मा. दुनीचन्द, शामलाल गोयल, बिहारी लाल बांसल, चन्द्रभान चिड़ावा वाला, बलवन्त राय, खजान चन्द गोयल, अंजनी कनोडिय़ा, अंजनी गोयल, उमेश निशीकांत सहित सैंंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment