सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर 14 को

12 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आयुवेर्दिक विभाग द्वारा आगामी 14 मार्च को स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़ पट्टी में निशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभाग के दस डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क ईलाज किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में अभी तक चार निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 2827 मरीजों का मुफ्त ईलाज किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को नाथूसरी चौपटा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 748 मरीजों का ईलाज किया गया। औढ़ा में 21 फरवरी को आयोजित शिविर में 764 मरीजों का व 27 फरवरी को रानियां में आयोजित शिविर में 625 मरीजों का, गत 7 मार्च को दड़बी में आयोजित शिविर में 690 मरीजों का ईलाज किया गया।उन्होंने बताया कि इन शिविरों में सभी तरह की बीमारियों का ईलाज किया जाता है और दवाईयां भी मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 मार्च को चत्तरगढ़ पट्टी में आयोजित होने वाले शिविर में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी में लगाई जाएगी क्योंकि आयुर्वेद पद्धति से ईलाज करने में औषधीय पौधों की भूमिका होती है। इसलिए आमजन को औषधीय पौधों की जानकारी देने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरसा और आसपास के क्षेत्र में कई ऐसे औषधीय पौधे है जिनका प्रयोग करके आदमी अपने जीवन में लाभ उठा सकता है।

Post a Comment