सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

221 युवाओं पर 10 लाख रूपये की राशि खर्च

12 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) अनुसूचित जाति के युवाओं को विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियों में पारंगत करने और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से खेल विभाग हरियाणा द्वारा हाई एल्टीट्युड कोर्स और बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स के लिए अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। खेल विभाग की इस योजना के तहत इन गतिविधियों पर 10 लाख रुपए की राशि खर्च करके 221 युवाओं को हिमाचल प्रदेश के नारकंडा और पोंगडैम में भेजा गया है। सरकार की इस योजना के बारे में खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने बताया कि खेल विभाग द्वारा यह योजना इसी वर्ष शुरु की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को साहसिक गतिविधियों में पारंगत किया जाना है ताकि इन युवाओं का मनोबल भी बढ़े और ये युवा आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान भी दे सके। उन्होंने बताया कि हाई एल्टीट्यूड कोर्स जो हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में शुरु किया गया है इसमेंं प्रत्येक जिला से पांच-पांच अनुसूचित जाति के युवाओं को भेजा गया है। इसी प्रकार से बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स के लिए भी प्रत्येक जिला से पांच-पांच युवाओं को भेजा गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिला से एक-एक युवा को स्कींग कोर्स के लिए भेजा गया था, स्कींग का कोर्स नारकंडा में ही करवाया गया जो पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि नारकंडा और पौंगडैम में दिए जाने वाले इन प्रशिक्षणों के लिए राज्य सरकार के खेल विभाग ने हिमाचल प्रदेश के पर्वतारोहण व संबंधित खेल विभाग से समझौता किया है। हिमाचल प्रदेश के पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल विभाग द्वारा यह प्रशिक्षण कोर्स करवाया जा रहा है। हाई एल्टीट्यूड कोर्स नारकंडा में और बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स पौंगडैम में करवाए जाते है। बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स में कोईकिंग, सर्विंग, पाल नौकायन और तैराकी आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के लिए हरियाणा से भेजे जाने वाले सभी युवाओं का आने-जाने व रहने ठहरने का खर्चा खेल विभाग हरियाणा द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग चार हजार रुपए की राशि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी पर खर्च की जा रही है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती वीना शर्मा ने बताया कि सिरसा जिले से उपरोक्त दोनों कोर्सों के लिए युवाओं के गु्रप भेजे जा चुके है। बेसिक वाटर स्पोर्ट्स कोर्स पौंगडैम के लिए मनीश के नेतृत्व में पांच युवाओं को भेजा गया है जिनका 3 से 17 मार्च तक पौंगडैम में प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार से हाई एल्टीट्यूड कोर्स नारकंडा के लिए भी पांच युवाओं को भेजा गया है। यह ग्रुप 11 से 19 मार्च तक नारकंडा में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पर जाने वाले सभी युवाओं को जिला मुख्यालयों से चंडीगढ़ खेल मुख्यालय पर भेजा जाता है जहां से उन्हें हिमाचल प्रदेश के पौंगडैम और नारकंडा में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया जाता है। नारकंडा में स्कींग का प्रशिक्षण पाकर लौटे दड़बी गांव के युवा सुखविंद्र ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि उन्होंने 24 फरवरी से 10 मार्च तक नारकंडा में प्रशिक्षण प्राप्त किया और बर्फ पर की जाने वाली विभिन्न साहसिक गतिवधियों के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण बर्फ पर करवाया जाता है और बर्फ पर चलने से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों में पारंगत किया जाता है ताकि किसी भी आपदा के समय प्रशिक्षित युवा राष्ट्र की रक्षा में भागीदार बन सके।

Post a Comment