सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

संघ द्वारा आयोजित 4 अप्रैल की पानीपत रैली की तैयारियां जोरशोर से

21 मार्च 2010
हिसार: सर्व कर्मचारी संघ जिला हिसार कार्यकारिणी की बैठक आज जिला प्रधान सूबे सिंह बूरा की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघ की हरियाणा राज्य कमेटी के आहवान पर सरकार द्वारा बिजली, पानी, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थय व सिंचाई जैसी सरकारी जनसेवाओं को निजि हाथों में बेचने का निर्णय के विरूद्ध व 1.25 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, 2 लाख खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने, सरकारी व निजि क्षेत्रों में श्रम कानून लागू करने व 24 अगस्त 2००9 को कर्मचारियों के मुद्धों पर हुए समझौते को लागू करने व मुद्धों पर 4 अप्रैल को पानीपत में होने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारी योजना बनाई गई। बैठक में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन हाँसी द्वारा बिजली कर्मचारियों की लम्बित माँगों को उठाने पर लागू न करके कार्यकारी अभियन्ता अशोक भनोट द्वारा यूनिट के आठ पदाधिकारियों पर मारपीट करने व धमकी देने का झूठा मुकद्धमा दायर करवाने व निलम्बित करने की उत्पीडऩ कार्यवाही की कड़ी निन्दा की गई तथा हाँसी में चल रहे आन्दोलन का पूर्ण समर्थन किया इसके इलावा राज्य परिवहन के निजिकरण के विरूद्ध रोडवेज कर्मचारियों की 31 मार्च की राज्य व्यापी हड़ताल का भी पूर्ण समर्थन किया गया।
बैठक में जिला के अन्र्तगत हिसार, हाँसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा व आदमपुर ब्लाकों के प्रधान-सचिवों व विभागीय संगठनों के जिला व राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला स्तरीय छ: टीमों का गठन किया गया जो सभी ब्लाकों के विभागों में जन सम्पर्क अभियान चलायेगी तथा 4 अप्रैल की राज्य स्तरीय रैली के लिए प्रेरित करेंगी। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज 21 मार्च को विश्व प्रर्यावरण दिवस पर सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये व लगवायें ताकि प्रर्यावरण शुद्ध रह सके। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव रमेश सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार की कर्मचारी जन विरोधी नितियों के विरूद्ध 4 अप्रैल की रैली में जिला हिसार से हजारौं कर्मचारी भाग लेंगे। बैठक में जिला वरिष्ठ उप प्रधान सुरेन्द्र मान, रामकिशन पूनियां, निर्मला, सुशीला, महेन्द्र छिछोदिया, जयवीर वर्मा, जयप्रकाश, रघबीर बोला, गजे सिंह भ्यान, सुरेन्द्र सैनी, जयसिंह पूनियां, हितेष कुमार, शमशेन सिसाय, सुरेन्द्र यादव, मदनलाल, प्रभु सिंह, सुरजभान, सूबे सिंह कादयान, मनोहर जाखड़, जिले सिंह आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

Post a Comment