सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

7300 बकायादार उपभोक्ताओं से 59 करोड़ वसूल

15 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अपने क्षेत्र में बकाया वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पिछले दस दिनों के दौरान 7,300 बकायादार उपभोक्ताओं से 59 करोड़ रूपये की राशि वसूल की है। यह जानकरी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें सिंचाई विभाग द्वारा किया गया 52.67 करोड़ रूपये का भुगतान भी शामिल हैं। सिंचाई विभाग द्वारा अगले सप्ताह 35 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाने से भावित है। प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान दिस बर-2009 में शुरू किया गया था और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक लाख बकायादार उपभोक्ताओं से कुल 130 करोड़ रूपये की बकाया राशि की वसूली की है जिसमें 1150 वह उपभोक्ता शामिल हैं जिनके कनैक्शन पहले से ही कटे हुए थे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गठित कर्मचारियों की 142 विशेष टीमों ने दस दिनों के दौरान छापे मार कर 775 बिजली चोरी के मामले पकड़े और दोषी उपभोक्ताओं पर 1.20 करोड़ रूपये का जुर्माना किया। कर्मचारियों ने दिसम्बर-2009 से अब तक कुल 46,800 छापे मार कर 11,475 बिजली चोरी के मामले पकड़े और दोषी उपभोक्ताओं पर 20 करोड़ रूपये का जुर्माना किया। निगम द्वारा पुलिस में 5,523 एफ .आई.आर.दर्ज करवाई गई जिनमें से 530 एफ .आई.आर. उनके विरूद्ध पहले से ही पंजीकृत हैं जिन्होंने जुर्माने की राशि की अदायगी नहीं की है।

Post a Comment