सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

श्याम भक्त भजनों की धुनों पर हुए मस्त

04 मार्च 2010

सिरसा(अमित सोनी) बाल रसिक संघ द्वारा अनाज मंडी में चल रहे श्री मद्भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के प्रथम दिन श्याम भक्त भजनों की धुनों पर ऐसे मस्त हुए कि पूरे पंडाल में भक्ति का रस बिखर पड़ा। आयोजकों द्वारा किए गए भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धेय कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने अपने मुखारविंद से ओजस्वी, रसमयी एवं ललित अमृतवाणी का कथामृत उड़ेला तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे और मृदुल वाणी के दौरान झूमने लगे। महिलाएं भी पीछे न रहीं। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, पूर्व न्यायाधीश जीएल गोयल, रामअवतार हिसारिया, राजकरण भाटिया, हरीश सचदेवा, पुरुषोत्तम गोयल, सतीश गोयल, हरि अग्रवाल, अनिल गनेरीवाला, प्रेम कंदोई, रवि जिंदल एडवोकेट, भजन गायक कृष्ण भूटानी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए जबकि मुख्य यजमान मा. रोशन लाल गोयल थे। कथाव्यास गौरव कृष्ण गोस्वामी ने राधा के सौंदर्य और कृष्ण के प्रति पाक प्रेम को अपनी वाणी से सुंदर अभिव्यक्ति दी। साथ ही एक भजन, जिसका श्याम प्यारे से संबंध है, उसे हर दम आनंद ही आनंद है... प्रस्तुत किया वहीं जय राधे, राधे, श्री राधे, राधे भी सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रद्धालु आनंद विभोर हो उठे। कथा के दौरान श्री बांके बिहारी लाल और राधा रानी की आरती भी की गई। बाल रसिक संघ की ओर से उपस्थित अतिथियों को श्री राधा कृष्ण की तस्वीरें भेंट की गईं। आज शाम को होने वाली कथा में कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता और धु्रव चरित्र प्रसंग पर चर्चा होगी जबकि कल 5 मार्च को श्री जड़भरत कथा एवं प्रहलाद चरित्र प्रसंग होगा। इसके अगले दिन 6 मार्च को श्री बलि वामन भगवान प्रसंग, राम जन्म, कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव होगा। इसी रात भजन संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक भैया कृष्ण भूटानी द्वारा भाव प्रस्तुति का कार्यक्रम रहेगा। वहीं 7 मार्च रविवार को श्री कृष्णलीला, गोवर्धन पूजा, झूला उत्सव, छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। 8 मार्च को महारास लीला, उद्धव चरित्र प्रसंग, श्री कृष्ण मथुरा गमन एवं रुकमणि विवाह प्रसंग के बारे में कथा होगी जबकि 9 मार्च को सुदामा चरित्र, श्री मद्भागवत, व्यास पूजन, श्री शुकदेव विदाई, कथा विश्राम, होली उत्सव मनाया जाएगा। बुधवार 10 मार्च को हवन के उपरांत पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा और भागवत प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बाल रसिक संघ के प्रधान नरेश सचदेवा, सचिव भूपेंद्र गौतम, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, उपप्रधान मोहित मेहता, बीके डूमरा, केशव गोयल, संजय लूना, जोगेंद्र नागपाल, अनिल वधवा, अजय गोयल, गगन खुराना, नवीन सतनालीवाले, राघव भूटानी, विकास मेहता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment