सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मुल्तान से आए लोगों ने बडे संघर्ष से अपने आप को स्थापित किया: बत्रा

21 मार्च 2010
सिरसा(अमित सोनी) श्री मुल्तान सभा का दूसरा वार्षिक अधिवेशन एवं पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को सीएमके कॉलेज के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने अपने ओजस्वी भाषण से श्रोताओं को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर किया। श्रीकृष्ण स्तुति से अपने भाषण की शुरूआत के दौरान स्वामी जी ने जहां हिंदी और संस्कृत में अपने विचार रखे वहीं सरायकी भाषा में भी उद्बोधन देते हुए कहा कि मुल्तानी लोगों के घरों में बच्चों को मुल्तानी भाषा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करे वहीं देश के प्रति अपने कत्र्तव्यों को भी समझे। स्वामी जी ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, दुनिया में उनका नाम रहता है जो औरों के लिए जीए। उन्होंने श्री मुल्तान सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि मानवता और राष्ट्रहित से जुड़े कार्य करने वालों का वे सदैव सम्मान करते हैं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद शादीलाल बत्रा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बड़ा संतोष हुआ कि मुल्तान सभा समाजहित के उत्थान हेतु दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी और भुखमरी की समस्या गंभीर है। समाजसेवी संस्थाओं का यह फर्ज बनता है कि वे आगे आकर दीन दुखियों की मदद करें। श्री बत्रा ने कहा कि मुल्तान से आए लोगों ने बड़े संघर्ष से अपने आपको स्थापित किया है। हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे बुजुर्गों की धरती के नाम से बनी संस्था के कार्यक्रम में आए हैं। श्री भ्याणा ने कहा कि वे मुल्तान सभा के कार्यों से काफी प्रभावित हुए हैं। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरसी महतानी ने कहा कि पंजाबी लोग हाथ की ताकत से कमाने वाले हैं लेकिन उनके अंदर अंतद्र्वंद्व है कि उनके अधिकार उन्हें नहीं मिले। श्री महतानी ने घोषणा की कि वे मुल्तान सभा द्वारा स्थापित किए जा रहे स्कूल के लिए 5 साल तक हर वर्ष 1 लाख रुपए का अनुदान देंगे। संस्था के सचिव अरुण मेहता ने संस्था की भविष्य की परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुल्तान समाज की ओर से मुल्तान गुलदस्ता नामक टेलीफोन निर्देशिका का भी विमोचन किया गया।

Post a Comment