सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आटो चालक कर रहे है लोगों के जीवन से खिलवाड़

29 मार्च 2010
कैथल : इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या बेरुखीपन, कि हजारों की गिनती में थ्री-वहीलर चालक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये आटो चालक जहां एक ओर दिन-ब-दिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वहीं पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ लोगों को भी चूना लगा रहे हैं। इन आटो चालकों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये नियमों की उल्लंघना के साथ-साथ यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने से भी नहीं चूंकते। एक तो ये आटो चालक पूरे आटो को भरे बिना चलते नहीं, दूसरा अपना मनमाने ढंग से सवारियों को ढोने के लिए सड़कों के बीच में ही बे्रक मारकर खड़ा कर देते हैं जिस कारण पीछे से आ रहे दुपहिया वाहन चालक भी कई बार इनके आटो से भिंडकर चोटिल हो जाते हैं। बिना नम्बर प्लेट के चलाते हैं आटो: अधिकतर देखने में आता है कि कई आटो चालक बिना नम्बर प्लेट के चलते हैं इनके थ्री-व्हीलरों पर नम्बर प्लेट नहीं होती, जिस कारण यदि कोई दुर्घटना घट भी जाती है तो व्यक्ति शिकायत करने में भी अक्षम रहता है। इसके साथ ही यातायात पुलिस भी ऐसे बिना नम्बर प्लेट वाले आटो चालकों के चालान नहीं काटती। मनमाने ढंग से वसूलते हैं किराया: कई आटो चालक पुराने बस स्टैंड, कमेटी चौक, नए बस स्टैंड या अन्य दूसरे स्थानों पर जाने के लिए अपने मनमाने तरीके से सवारियों से पैसे वसूलते हैं। इन आटो चालकों के न तो कोई रेट फिक्स है और न ही किराया, जिस कारण इन आटो चालकों को तो फायदा होता ही है साथ ही सवारियों की जेब पर भी मार पड़ती है। इतना ही नहीं, यदि कोई यात्री इनके रेट में कटौती करने की भी बात कहता है तो या तो ये दूसरे वाहनों पर चले जाने की बात कहते हैं या फिर लड़ाई झगड़े पर उतारु हो जाते हैं। ऐसे में जिस प्रकार रोडवेज बसों का किराया एक निश्चित राशि के अनुसार बढ़ा हो या नहीं। लेकिन इनका किराया हर मार्ग पर अपने मनमाने ढंग से बदलता है। तीव्रता से दौड़ाते है आटो: कई बार तो ये आटो चालक बिना जान की परवाह किए अंतर्राट्रीय मार्ग व अन्य जगहों पर तीव्रता से आटो चलाते हैं जिस कारण कई बार तो आटो पलटने का भी भय बना रहता है। देखा जाए तो सवारियां अपने स्थानों पर जल्दी पहुंचने के लिए इन आटो का सहारा लेती हैं, परंतु ये आटो चालक अपने वाहन को तीव्रता से चलाते हैं जिस कारण दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। ठूस-ठूस कर भरते हैं सवारियां: इन आटो चालकों को अगर देखा जाएं तो ये बिना अपने आटो को भरे अपनी रवानगी नहीं करते, चाहे यात्री को कितनी भी देर क्यों न हो जाएं। जी हां, ये आटो चालक अपने आटो में अधिक से अधिक सवारियां भर लेते हैं जिस कारण अन्य लोगों को तो परेशानी होती है साथ ही आटो का संतुलन भी खो सकता है और बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। क्या हैं लोगों की मांग: यहां जिला वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि एक तो इन बिना नंबर प्लेट वाले आटो चालकों पर शिकंजा कसा जाए व अपने मनमाने ढंग से सड़कों के बीच में रोकने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं तथा उनका चालान किया जाए। निवासियों की यह भी मांग की है कि इन आवश्यकता से अधिक सवारियां ढोने वाले आटो चालकों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Post a Comment