सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बचपन से ही होती है जीवन की नीव मजबूत: संत रामायणी

20 मार्च 2010
हिसार: श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में झूथरा धर्मशाला में चल रही नवदिवसीय कथा के चौथे दिन श्रीराम कथा के उपलक्ष्य में श्री धा वृंदावन से पधारे संत श्री प्रीतमदास रामायणी ने भगवान श्रीराम जी की बाल लीलाओं की बड़ी मधुर सरस संगीतमयी कथा का रसपान कराया। स्वामी ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं के माध्यम से बताया कि मनुष्य का बचपन कैसा होना चाहिए। बचपन पूरे जीवन की नींव हैं, जड़ है। जिस प्रकार जिस वृक्ष की जड़ मजबत हो तो वह वृक्ष बड़े-बड़े आंधी तूफानों के आने पर भी हिलता नहीं, गिरता नहीं। इसी प्रकार मानव जीवन चरित्रवान है, तो बड़े-बड़े संकट आने पर वह लक्ष्य से धर्म से डिगता नहीं। राम जन्म महोत्सव में पं. मुरारी जी शास्त्री, संत कृपालु और तबला वादक रमेश शर्मा ने श्रीराम जन्म की बधाई गाकर समस्त श्रोता समाज को नृत्य करवाकर आनंद विभाग कर दिया। 20 मार्च वार शनिवार को रात्रि 9 बजे श्रीराम लीला कमेटी कटला हिसार द्वारा झूथरा धर्मशाला में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उच्च कोटि के कवि शिरकत करेंगे। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कल की कथा में डा. जी.आर. गुप्ता, डॉ. अजय महाजन, पत्रकार नीरज शर्मा अरूणेश, मद्रास हैण्डलूम से मनोहर लाल ग्रोवर ने महाराज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी कटला हिसार के प्रधान विनोद गुप्ता, महामंत्री सजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सनत बिंदल, अनिल गुप्ता, राजेश शर्मा, जनक गुप्ता, डॉ. राजवंशी, ललिता राजवंशी, बजरंग ङ्क्षसगल, किशोरी लाल, शंकर जैन, कृष्ण, शशी गोयल, रामनिवास, सुरेश बिंदल, तेजपाल, अनिता कोहली, राजबाला गुप्ता, रेणु गुप्ता, कान्ता गोयल, सन्नो देवी, श्रीमती बाला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment