सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हंजका विधानसभा घेराव को लेकर रामनिवास राड़ा ने किया नगर का दौरा

03 मार्च 2010
हिसार(सिटीकिंग) हजकां हलका अध्यक्ष एवं नगर पार्षद रामनिवास राड़ा ने पांच मार्च को हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) की ओर से चंडीगढ़ में किए जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर आज मॉडल टाउन एक्सटेंशन, सूर्य नगर, राजगुरु मार्केट, शिव कालोनी, न्यू रिषी नगर, ऑटो मार्केट, राजगुरु मार्केट, शिव कालोनी, मेला ग्राउंड रोड, जयदेव नगर व कृष्ण नगर आदि क्षेत्रों को दौरा किया तथा 5 मार्च को चण्डीगढ़ पहुंचने का निमंत्रण दिया। दौरे के दौरान श्री राड़ा को लोगों का भरपूर समर्थन मिला, लोगों ने भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया। राड़ा ने कहा कि विधानसभा घेराव को लेकर लोगों में भारी उत्साह तथा सरकार के खिलाफ रोष है। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है तथा सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भारी संख्या में हरियाणा जनहित कांग्रेस के विधानसभा घेराव में पहुंचने का आश्वासन दिया है। राड़ा ने कहा कि लोगों में धरने को लेकर भारी उत्साह है तथा हजकां के पांच मार्च के विधानसभा घेराव और धरने में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे भारी संख्या में पहुंचकर हजकां चौ. कुलदीप बिश्रोई के हाथ मजबूत करें तथा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि यही मौका है जब लोग अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के हित केवल हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई के हाथों में ही सुरक्षित हैं तथा चौ. कुलदीप बिश्रोई ही प्रदेश को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि भारी संख्या में लोग 5 मार्च को विधानसभा घेराव हेतु चण्डीगढ़ पहुंचे। दौरे के दौरान रामनिवास राड़ा के साथ प्रेम कुमार जमालपुरिया,दयानंद जमालपुरिया, लुनाराम भिवानी वाले, राजेंद्र मास्टर, छाजूराम राड़ा, डा. साईं, सुभाष सैनी, वेद दहिया, रोहताश बागड़ी, प्रोपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान दयानंद सैनी, रामअवतार दहिया, परदी पंजाबी, रामअवतार गुंजार, रामेशर बाल्मीकि, सेर सिंह गरीब, प्रताप चौहान, हरिसिंह मेला ग्राउंड, प्रदीप तशीड़, संतलाल सैनी, देवानंद जालंधर, पूर्व पार्षद नरेश सिंग, पूर्व पार्शद विजय सैनी, रामचंद्र सैनी, अमरजीत सोनी, दलीप जांगड़ा, अनिल वर्मा, देवीलाल डिगोलीया, राजेंद्र बलोदिया, गोबिंद बापड़ा, ओमप्रकाश ऐलावादी व संजय बिश्रोई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment