ग्राम मौजदीन में रक्तदान शिविर आयोजित
21 मार्च 2010
सिरसा: गत दिवस जिले के गांव मौजदीन में श्री वैष्णो आचार्य धन-धन बाबा राम थम्मन जी महाराज के विशाल भण्डारे के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ आश्रम के महाराज बाबा हरमेश दास के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी इन्सान के रक्तदान करने से किसी दूसरे को जीवन मिलता है तो इससे महान कार्य व भगवान की भक्ति का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भगवान हमें इसलिए नहीं पैदा करते कि हम एक-दूसरे से सारा जीवन लड़ाई-झगड़ा करें व एक-दूसरे को हमेशा नीचा दिखाएं जबकि हमारे जीवन का मूल उद्देश्य हमेशा दूसरों का भला करना है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक कृष्ण कम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि देश का युवा वर्ग रक्तदान जैसे महान कार्य से जुड़ जाएगा तो भारत देश फिर पूरी दुनिया में धर्मगुरू कहलाएगा। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनिल जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रत्येक देश का भविष्य उस देश के युवा होते है और यदि युवा सही दिशा धारण करेगा तो एक दिन भारत देश पूरे विश्व में अग्रणी होगा। समस्त साध संगत, शहीद उधम सिंह विकास मण्डल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
सिरसा: गत दिवस जिले के गांव मौजदीन में श्री वैष्णो आचार्य धन-धन बाबा राम थम्मन जी महाराज के विशाल भण्डारे के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ आश्रम के महाराज बाबा हरमेश दास के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी इन्सान के रक्तदान करने से किसी दूसरे को जीवन मिलता है तो इससे महान कार्य व भगवान की भक्ति का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भगवान हमें इसलिए नहीं पैदा करते कि हम एक-दूसरे से सारा जीवन लड़ाई-झगड़ा करें व एक-दूसरे को हमेशा नीचा दिखाएं जबकि हमारे जीवन का मूल उद्देश्य हमेशा दूसरों का भला करना है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक कृष्ण कम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि देश का युवा वर्ग रक्तदान जैसे महान कार्य से जुड़ जाएगा तो भारत देश फिर पूरी दुनिया में धर्मगुरू कहलाएगा। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनिल जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रत्येक देश का भविष्य उस देश के युवा होते है और यदि युवा सही दिशा धारण करेगा तो एक दिन भारत देश पूरे विश्व में अग्रणी होगा। समस्त साध संगत, शहीद उधम सिंह विकास मण्डल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

