सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हुड्डा सरकार ने दिया खेलों को अधिक महत्व

20 मार्च 2010
सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार ने अपने कार्यकाल में खेलों को बहुत ज्यादा बढावा दिया है। खिलाडिय़ों के लिए सरकारी सुविधाओं का विस्तार किया है। उक्त शब्द जिला पार्षद सुरेन्द्र नेहरा ने आज गांव भागसर में युवा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कोस्को क्रिकेट मैच उदघाटन अवसर पर कहे। नेहरा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को प्रदेश में अच्छी नौकरियों पर भी लगाया जिससे प्रदेश के युवकों में खेलों की तरफ आकर्षित होना व रूचि बढऩा स्वाभाविक है। नेहरा ने युवकों को सम्बोधित करते हुए क हा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत तो खेल का एक हिस्सा है। जीत खेल के रोमांच को और अधिक बढ़ा देती है जबकि हर हार कुछ सिखाकर अवश्य जाती है। नेहरा ने खिलाडिय़ों से कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों की सुविधा हेतु खेल स्टेडियम व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है तथा वे अपने स्तर पर प्रदेश सरकार से अधिक-सेे-अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ गांव भागसर के सरपंच रेशम सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य गुरनाम सिंह खुईयां, कुलदीप सिंह, भजन सिंह, श्रीराम, कुलविन्द्र सिंह, सुरजा राम, सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment