सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

संस्था ने किया सौगात का दौरा

30 मार्च 2010
सिरसा: निशान संस्था के सदस्यों ने स्वयंसेवी संस्था सौगात का दौरा किया। निशान के सदस्य जोकि लंदन व अमेरिका से आए हुए हैं और जिला सिरसा में जहां की पुलिस प्रणाली व राजनीतिक व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और विभिन्न पुलिस थानों व गांवों का दौरा करते हुए आमजन से पुरानी लच्चर व्यवस्था में सुधार की बात करते हैं और इसमें आमूल परिवर्तन के लिए जनसहयोग की अपील भी करते हैं। इसी कड़ी में सौगात संस्था के कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र में अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर सौगात की अध्यक्षा नीलम व सचिव ललित मोहन के अतिरिक्त नेशनल वैल्फेयर आर्गेनाईजेशन के सुभाष कसवां, भाई कन्हैया सेवा ट्रस्ट के सुभाष वर्मा, प्रयास से श्री अनिल मलिक, सर्व सेवा संघ के श्याम बांसल, आई.टी.आई के पूर्व प्रिंसीपल मदन लाल, राधे श्याम, मुकेश बांसल व निशान संस्था की तरफ से श्री अरिदमन सिंह, मनीषा गोल्डन, मनीषा सिंह, जितेन्द्र सौंद, टोबायस सैफर्ड, जनिफर सैफर्ड, इत्यादि भी मौजूद थे। निशान संस्था के पदाधिकारी अरिदमन सिंह ने बताया कि कल के इस दौरे में सभी संस्थाओं ने पुलिस रिफोर्म फरॉम पीपल प्रसपैक्टिव पर मिलजुलकर काम करने की सहमति दी। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन ने भी संस्था के कार्यों में पूरा सहयोग और समर्थन दिया है और सभी के सहयोग से संस्था गांव-गांव जाकर राजनीतिक और पुलिस प्रणाली में सुधार का काम करेगी।

Post a Comment