सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

चिकित्सा शिविर व वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन

06 मार्च 2010
सिरसा(सिटीकिंग) मानवता भलाई कार्यों में विश्वस्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा स्थानीय जेजे कॉलोनी स्थित न्यू ज्ञान ज्योति स्कूल में 53वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर नगर पार्षद दुनीनाथ उपस्थित हुए। जबकि अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश नारंग ने की। कैंप की शुरूआत अरदास बोलकर की गई। इसके बाद नगर पार्षद व स्कूल की प्रिंसिपल ने पहली पर्ची काटकर कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप के दौरान 911 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई तथा 25 लोगों को नेत्र आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। साथ ही साथ मरीजों को दवाईयां व चश्में भी मुफ्त प्रदान किये गये। चयनित मरीजों के आप्रेशन शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में किए जाएंगे। इस अवसर पर डा. अशोक, डॉ. मोनिका, डॉ. विकास भल्ला, डॉ. नवीन मोंगा, डॉ. मीना व डॉ. अनीता सहित स्टाफ के अनेक सदस्य उपस्थित थे। कैंप के दौरान विशेष रूप से मोबाईल अस्पताल फरिश्ता ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में पार्षद दुनीनाथ ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा विश्वभर में मानवता भलाई कार्य किए जा रहे है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीं संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए आज साध संगत रक्तदान, पौधारोपण व अन्य मानवता भलाई कार्यों में लगी हुई है। इस मौके पर न्यू ज्ञान ज्योति स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश नारंग ने कहा कि साधसंगत द्वारा लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविर गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे है, उन्होने कहा कि गरीब लोग आर्थिक तंगी के कारण इलाज करवाने से वंचित रह जाते है परंतु आज डाक्टर खुद चलकर उनके घर द्वार आए है। नगर पार्षद दुनीनाथ व प्रिंसीपल कमलेश नारंग ने कैंप के आयोजन के लिए साध संगत का आभार भी जताया।

Post a Comment