सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गहराते बिजली संकट के लिए कांग्रेस जिम्मेदार-कमल हांडा

14 मार्च 2010
हिसार। जिला हिसार समेत पूरे प्रदेश में बिजली व पानी का संकट गहराता ही जा रहा है। हर दिन 12 से 14 घंटों के बेमियादी बिजली कट लगाए जा रहे हैं। लोगों में बिजली व पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तथा आए दिन लोग सड़कों पर उतरकर धरने व प्रदर्शन पर मजबूर हो रहे हैं। पानी सप्लाई का भी हाल बदतर है। पानी या तो कई-कई दिनों तक आता ही नहीं और अगर आता भी है तो दूषित। चुनावों में 24 घंटे बिजली देने का राग अलापने वाले कांग्रेसी नेता न जाने कहां दुबक गए हैं। प्रशासनिक ढांचा नकारा साबित हो चुका है। बिजली तथा पानी के संकट को दूर करने के लिए कोई कांग्रेसी नेता आगे नहीं आ रहा है। यह बात इंडियन नेशनल लोकदल एवं पंजाबी नेता श्री कमल हांडा ने कहे। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पिछले पांच साल से राग अलापते आ रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश में बिजली की कमी दूर हो जाएगी और बिजली उत्पादन में हरियाणा आत्मनिर्भर हो जाएगा और प्रदेश की जरूरतों को पूरा करके बिजली सरप्लस रहेगी। पिछले साढ़े पांच साल से प्रदेश में कांग्रेस का राज है और प्रदेश में बिजली की कमी लगातार बढ़ती ही जा रही है। पानीपत थर्मल पावर प्लांट हो या खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में से अभी तक एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री हुड्डा थर्मल पावर प्लांटों से बिजली उत्पादन शुरू होने के बयान देकर प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में लगातार गहराते जा रहे बिजली संकट से छोटे उद्योग धंधे ठप हो कर रहे गए हैं। परीक्षा का समय होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें चिंता है तो सिर्फ अपने घर भरने की। इनेलो नेता कमल हांडा ने कहा कि चुनावों में जनता की भावनाओं से खेलकर, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर वोट हथियाने कांग्रेसी नेताओं को चाहिए कि जनता की समस्याओं को दूर करवाने के लिए वे आगे आएं और जनता से किए गए वायदों को निभाएं, मगर सत्ता के नशे में चूर होकर वे अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। श्री हांडा ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही केवल एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। इनेलो की सरकार में कभी भी जनता को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ा था।

Post a Comment