सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गौभक्तों का धरना 10 वे दिन भी रहा जारी

01 अप्रैल 2010
हिसार: गौभक्तों का धरना कल 10 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता मा० उमेद सिंह पहलवान ने की। यज्ञ-हवन के साथ शुरू हुऐ धरने पर वानप्रस्थ आनन्द मुनि, वानप्रस्थ अत्तर सिंंह आर्य स्नेही तथा महाशय हरिराम आर्य आदि भूख हड़ताल पर बैठे। हिसार जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष गौतम सरदाना ने कहा कि हमें अपने को जिंदा रखने के लिए गाय को बचाना जरूरी है। कुछ लोग स्वार्थ वंश हमारी सभ्यता व संस्कृति को नष्ट करने पर तुले हुए हैं जो देशहित में नहीं है अध्यक्षता करते हुए मा० उमेद सिंह पहलवान ने कहा कि प्रदेश में पूलिस तन्त्र नकारा हो चुका है। हरियाणा राज्य गौशाला संघ के महामन्त्री शमशेर आर्य ने बताया कि हिसार तथा आस पास मारे गये गौवंश की आत्मिक शांति के लिए 4 अपै्रल को क्रान्तिमान पार्क हिसार में 50 किलोग्राम घी से महाजन किया जायेगा। जिसमें गुरूकु ल आर्यनगर के मुख्याधिष्ठाता आचार्य रामस्वरूप शास्त्री के ब्रहात्व में गुरूकुल व दयानन्द ब्रहामहाविद्यालय के ब्रहाचारी मन्त्रपाठ करेंगे। इस अवसर पर हरयाणा राज्य गौशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष और स्वामी रामदेव के गुरू, आचार्य बलदेव जी की अध्यक्षता में गौरक्षा महासम्मेलन होगा तथा गौरक्षा सैनिकों को शपथ दिलाई जाऐगी। गौसेवार्थ मिशन एक रूपया एक रोटी के सम्पत सिंह व अनिल कुण्डु ने बताया कि गौरक्षा महासम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आज धरने पर रामकुमार आर्य,प्रदीप पुंडीर, अमित सैन, अमरजीत सिंह नाम धारी सेवादार, स्वामी कीर्तिदेव, हिसार जन संघर्ष समिति के भजन लाल आरोड़ा, मेहरचन्द मनचन्दा व समिति अध्यक्ष गौतम सरदाना आदि ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

Post a Comment