सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गौसेवकों का धरना 11 वे दिन भी रहा जारी

02 अप्रैल 2010
हिसार: गौसेवकों का धरना कल ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। कल अनशन पर रामकुमार आर्य मिंगनी खेडा, स० अमरजीत सिंह नाम धारी व ईश्वर सिंह आर्य बैठे। धरने की शुरूआत हवन-यज्ञ से की गई तथा 5 किलो ग्राम गाय के घी से वानप्रस्थ आनन्द मुनि व अत्तर सिंह आर्य स्नेही ने हवन-यज्ञ करवाया। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरयाणा राज्य गौशाला संघ के महामन्त्री शमशेर आर्य ने कहा कि 4 अपै्रल को होने वाल गौरक्षा महासम्मेलन को लेकर गौसेवकों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि देश में सभी मानव व गाय आदि पशुओं की रहने की व्यवस्था करना। सरकार की सवैंधानिक जिम्मेदारी है, इसके बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही। श्री आर्य ने बताया कि गौसेवकों द्वारा गौशालाओं में गायों का पालन करके सरकार की मदद की जा रही है, इसलिए सरकार को उनकी अनदेखी नही करनी चाहिए। कल धरने पर एक रूपया एक रोटी मिशन के अध्यक्ष सम्पत सिंह, नरेश सिंगल मंगाली वाले, गौसेवा समिति के प्रधान बजरंग जिंदल, मा० उमेद सिंह पहलवान, नत्थुसिंह संजय ढाका आदि भी मौजूद थे। इस अवसर पर गौमाता उपचार केन्द्र्र के महेन्द्र ठकराल व शिव सेना महिला प्रकोष्ठ की और से पूर्ण समर्थन का अश्वासन दिया।

Post a Comment