सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

डेरा सच्चा सौदा हादसे में पांच महिलाओं की हुई मौत एंव दो हुए घायल

30 अप्रैल 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) गत रात्रि 12 बजे के लगभग स्थानीय डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर तीन के बाहर हुए हादसे में पांच महिलाओं की मृत्यु हुई है और दो व्यक्ति घायल हुए है। यह जानकारी जिला के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल के कांफ्रेस हाल में पत्रकारों को दी। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है । मुख्यमंत्री ने सभी पांचों मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और घायलों का ईलाज भी सरकार द्वारा करवाए जाने को कहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाली सभी महिलाएं है। बिमला रानी पत्नी गोबिंद राम अरोड़ा पटेल नगर बठिंडा, प्रकाश देवी पत्नी बंसीलाल फतेहाबाद की, बतेरी देवी पत्नी देसराज गांव श्याहड़वा जिला हिसार की, मुखत्यार कौर पत्नी उजागर सिंह गांव मसीतां जिला सिरसा की तथा कमला रानी बठिंडा की रहने वाली है। श्री ख्यालिया ने बताया कि घायल लाली देवी पत्नी रामबृज जो गोरखपुर की रहने वाली है, बलवीर सिंह सुपुत्र श्री केशुराम जो पटियाला जिला के हसनपुर गांव के रहने वाले है का ईलाज डेरा परिसर के अस्पताल में ही चल रहा है। दोनों की हालत बिल्कुल खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि यदि अन्य कोई घायल व्यक्ति किसी निजी अस्पताल में ईलाज करवा रहा है तो पता चलने पर उसके ईलाज का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की प्राथमिक जांच एस.एच.ओ सदर थाना द्वारा की जा रही है। जांच की आगे जरुरत पड़ी तो यह जिम्मेवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी। उन्होंने भी इस घटना को एक हादसा बताया। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि डेरा परिसर में इस प्रकार के सत्संग आमतौर पर होते है। यदि डेरा भविष्य में पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करेगा तो जिला पुलिस द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।

Post a Comment