सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पुलिस ने किया क्रिकेट बुकीज नेटवर्क का पर्दाफाश, कई चूरापोस्त तस्कर काबू

07 अप्रैल 2010
सिरसा(पुलिस प्रवक्ता) पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता के सफल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे एक क्रिकेट बुकीज नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों की पहचान नरेश पुत्र मीरी लाल निवासी दुकान न. 11, सब्जी मंडी सिरसा, प्रवीण पुत्र बंसीलाल, सोनू पुत्र भगवंत निवासियान रानियां रोड़, राजेंद्र पुत्र मीन कुमार निवासी दुकान न. 11 सब्जी मंडी एवं अमन पुत्र सतीश कुमार निवासी वार्ड न. 3, मंडी डबवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये का सामान बरामद किया है। बरामद किए गए सामान में 77 मोबाइल फोन, 5 लैंडलाइन फोन, 3 डिब्बे चार्जर, 30 मोबाइल चार्जर, 4 स्विच बोर्ड, 1 लैपटाप, 2 रंगीन टीवी, 26 मोबाइल बैंटरियां, 5 लैपटाप चार्जर, 2 कैल्कुलेटर, क्रिकेट बुकीज के लेखाजोखा के 9 बही रजिस्टर, 3 टीवी स्टैंड, 5 बैग , 2 सैल चार्जर व अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पैशल स्टाफ के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित बैनीवाल को खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नरेश कुमार की रानियां रोड़ स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र की दुकान न. 11 के चौबारे पर व्यापक पैमाने पर क्रिकेट बुकीज चलाई जा रही है, स्पैशल स्टाफ प्रभारी ने इस सूचना को पाकर अपने साथ उपनिरीक्षक पतराम, सहायक उपनिरीक्षक राय सिंह व राजेंद्र, मुख्य सिपाही कृष्ण, सिपाही जगजीत सिंह को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। स्पैशल स्टाफ प्रभारी अमित बैनीवाल ने बताया कि मंगलवार को आईपीएल टी- टवेंटी सीरिज के तहत चैन्नई सुपर किंग्स एवं मुम्बई इंडियन्य की टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। सब्जी मंडी क्षेत्र की दुकान न. 11 पर उपर चौबारे पर क्रिकेट सट्टा चला रहे सभी आरोपियों को मौके से काबू कर लिया है तथा उनके विरूद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। इसी प्रकार जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चूरापोस्त, शराब तस्करी व अन्य अपराधिक मामलों में 10 लोगों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की शहर डबवाली पुलिस ने कुलवंत ङ्क्षसह पुत्र जोंगेंद्र सिंह निवासी जोगानंद पंजाब को एक किलो चूरापोस्त सहित बस स्टैड डबवाली क्षेत्र से काबू किया। ऐलनाबाद पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में रेशम पुत्र जगीर ङ्क्षसह निवासी वार्ड 6, पप्पू पुत्र भगवान निवासी निवासी मि_ी सुरेरा तथा औमप्रकाश पुत्र हुकुम राम निवासी वार्ड 13 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में 900 रूपये व ताश सहित काबू किया। सदर डबवाली पुलिस ने सकताखेडा क्षेत्र से स्कूटर सवार दो लोगों को 900 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान दूनीचंद पुत्र सुखदेव निवासी डबवाली गांव तथा छिंद्र सिंह पुत्र गेबू सिह निवासी जोगेवाला के रूप में हुई है। सदर सिरसा पुलिस ने राजकुमार पुत्र काशीनाथ निवासी मंगाला को 24 बोतल शराब सहित काबू किया है। शहर सिरसा पुलिस ने ज्ञानचंद पुत्र अतर चंद निवासी गांधी आश्रम थेहड मौहल्ला को 325 रूपये की नकदी व सट्टापर्चियों सहित काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने वार्ड न. 8 निवासी अशोक पुत्र काली प्रसाद को 12 बोतल शराब सहित रेलवे क्षेत्र ऐलनाबाद से काबू किया। रानियां पुलिस ने बलवीर पुत्र जग्गा सिह निवासी भडोलियांवाली को 60 बोतल शराब सहित काबू किया है।

Post a Comment