सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के 13 खिलाडिय़ों का एशियन सैम्बो चैम्पियनशिप के लिए चयन

11 May 2010
सिरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के 13 खिलाडिय़ों का चयन उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन सैम्बो चैम्पियनशिप के लिए हो गया हैं। किसी एक संस्थान से एक साथ इतने खिलाडियों का देश का प्रतिनिधित्व करना खेल जगत में बड़ी अहमियत रखता है। सैम्बो फैडरेशन आफ इंडिया से आये फैक्स का हवाला देते हुए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व कॉलेज के इंटरनेशनल जूडो कोच रणवीर नैन इन्सां ने बताया कि बड़े गर्व कि बात है कि शाह सतनाम जी गल्र्स व बॉयज शिक्षण संस्थानों से एक साथ 13 खिलाडियों का चयन एशियन सैम्बो चैम्पियन शिप के लिए हुआ है यह चैम्पियन शिप 1 से 5 जून तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में होगी। उन्होंने ने बताया कि इन खिलाडिय़ों का चयन गत माह हिसार में संपन्न हुई नेशनल सैम्बो चैम्पियन शिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने ने आगे बताया कि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व कॉलेज से बलविंदर इन्सा, राम मेहर इन्सां,संदीप इन्सां, रविंदर इन्सां,धमेंदर इन्सां, नरेश इन्सां ,अजय इन्सां, अनूप इन्सां,और शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान से रिम्पल इंसां, पूजा इन्सां, सुखपिंदर इन्सां, ऋतू इन्सां तथा रेखा इन्सां एशियन चैम्पियन शिप में भाग लेने के लिए चुने गए हैं। गौरतलब है कि वल्र्ड में सैम्बो को मार्शल आर्ट के सबसे खतरनाक खेलों में शुमार किया जाता है। खिलाडिय़ों के चयन पर गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल शीला इन्सा, वाइस प्रिंसिपल अर्पित इन्सां, गल्र्स स्कूल की जूडो कोच निर्मल इन्सां, कालेज की प्रिंसिपल गीता इन्सां, बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल नरोत्तम दास इन्सां, वाइस प्रिंसिपल राकेश इन्सां प्रशासक डा. हरदीप इन्सां, बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल दिलावर इन्सां, होस्टल वार्डन सुनील इन्सां समेत शिक्षण संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Post a Comment