सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

150 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

05 मई 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) जिला में रक्तदान सप्ताह मनाए जाने की कड़ी में आ स्थानीय बहुतकनीकी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 150 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया मौके पर श्रीमती किरण ख्यालिया ने रक्तदाताओं को उत्साहवद्र्धन किया। श्रीमती ख्यालिया ने कहा कि आगामी 8 मई तक पूरे जिला में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आठ मई को विश्व रैडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सीएमके कॉलेज में राज्यस्तरीय समारो का आयोजन होगा जिसमें हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा मुख्यातिथि होंगे। श्रीमती किरण ख्यालिया ने उपस्थित रक्तदाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। आपके रक्तदान करने से किसी अजनबी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए ताकि सभी को इसकी प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान के इस पुण्य के कार्य में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने महिलाओं व छात्राओं का आह्वान किया कि वे विशेष तौर पर रक्तदान के लिए आगे आए। शिविर में बहुतकनीकी संस्थान के प्राध्यापक सुधिर कुमार, प्रोफेसर पुष्पेंद्र, डा. दत्ता एआईएमएस दिल्ली, अरविंद्र सिंह सहित गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment