सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

गुटबाजी का फायदा मिलेगा अमित को

रेल इंजन की छाप भूली नहीं अभी जनता
11 May 2010
सिरसा। वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अमित सोनी को वार्ड में भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस की आपसी गुटबाजी और इनेलो के उम्मीदवारों की प्रतिद्वंद्विता के चलते अमित सोनी के प्रति लोगों में उत्साह बना हुआ है। समाजसेवी छवि होने और पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण लोग अमित सोनी को अन्य उम्मीदवारों से अलग मानते हैं और यही वजह है कि वार्डवासियों में अमित सोनी के पक्ष में मतदान का उत्साह बना हुआ है। उच्च शिक्षित एवं युवा उम्मीदवार को मिल रहे जनसमर्थन से उनके प्रतिद्वंद्वी भी हैरत में पड़े हुए हैं। अमित सोनी ने लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की है इसलिए उन्हें प्रशासनिक कार्यदक्षता का भी अनुभव है और ग्रामीण विकास में डिप्लोमा होने के कारण वे पिछड़े इलाकों और गरीब लोगों की समस्याओं के भी वाकिफकार हैं। युवाओं के बीच अच्छी पकड़ होने और उनके समाज के मतदाताओं की संख्या बड़ी होने के कारण अमित सोनी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है। अमित सोनी को रेल का इंजन चुनाव निशान मिला है। इसी चुनाव निशान पर कभी निर्दलीय रेलूराम पूनिया चुनाव लड़कर जीत चुके हैं। तब यह नारा गूंजा था कि रेलूराम की रेल चलेगी, बिन पानी बिन तेल चलेगी। इसी प्रकार सिरसा में भी निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा इसी चुनाव निशान पर जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। आज भी सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों में रेल का इंजन चुनाव निशान की छाप स्पष्ट दिखाई दे रही है जिसका सीधा लाभ अमित सोनी को मिलना स्वाभाविक है। वार्ड में लोग एक ही नारा लगा रहे हैं कि वार्ड नंबर 19 का धोनी, अमित सोनी। निर्दलीय उम्मीदवार सोनी ने पत्रकारों को बताया कि वे नेतागिरी की लाइन से ऊंचा उठकर वार्ड के चौतरफा विकास का सपना देखते हैं। वार्ड में पहले भी उन्होंने काफी काम करवाए हैं और आगे भी करवाते रहेंगे। बिजली, पानी, सड़क, पक्की गलियां, सीवरेज का प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटें आदि की कोई समस्या वार्डवासियों के लिए नहीं छोड़ी जाएगी और ही किसी वार्डवासी को अपने सरकारी कार्य के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने होंगे।

Post a Comment