सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ

13 May 2010
कैथल(मोहित) दिमागी बुखार या जापानी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान कैथल जिले के विभिन्न स्थानों में शुरू हो गया। कल गांव ड्योढख़ेड़ी खंड सीवन में बच्चों को जापानी बुखार के टीके लगाए गए। सीवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रमुख डा. बी.बी. कक्कड़ ने अपने कर कमलों से इसका शुभारंभ किया। डा. कक्कड़ ने सबसे पहले डीएवी स्कूल में बच्चे को टीका लगा कर इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा. कक्कड़ ने बताया कि यह जापानी बुखार या दिमागी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। यह टीका कारण अभियान सीवन के सभी स्कूलों में कल बुधवार से एक साथ आरंभ किया गया। इसमें स्कूल में 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाएगा। यह टीका जीवन में केवल एक बार ही लगा जाता है। एक बार टीका लगाए जाने के बाद जापानी बुखार का खतरा नहीं रहता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सीवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारी लगाए गए हैं। इसमें 96 कर्मचारी व 4 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। यह अभियान 12 मई से 25 मई तक चलाया जाएगा। इस कड़ी में सबसे पहले सीवन नगर में 7500 बच्चों को टीका लगा कर इस बुखार से सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवन के सभी सरकार व प्राइवेट स्कूलों में इस टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। सीवन में डीएवी स्कूल, सरकारी स्कूल, आर के एस डी स्कूल, योगेश्वर स्कूल, एसएस बाल सदन स्कूल सहित सभी स्कूलों में बुधवार को बच्चों को टीके लगाए गए। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को भी सीवन में यह अभियान चलेगा। इस टीकाकरण अभियान में कोई भी अभिभावक सरकारी अस्पताल में आ कर अपने बच्चों को टीका लगवा सकते हैं। रविवार को भी यह टीके बच्चों को अस्पताल में लगाए जाएंगे। उन्होंने डा. कक्कड़ का स्कूल में अभियान का शुभारंभ करने पर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ में डा. नीरज मंगला, डा. बलविन्द्र, डा. राजेश, बनारसी, कमलेश, रश्मी व निर्मल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment