सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मानव रहित फाटक से गुजरने के संबंध में किया जागरूक

05 मई 2010
सिरसा। जिले में स्थित मानव रहित रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक अभियान आरंभ किया गया है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ क्षेत्रीय इंजीनियरिंग प्रबंधक व प्रचालन प्रबंधक के आदेशों पर सिरसा रेलवे प्रशासन की ओर से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जेई शशि कुमार, रितेश कुमार, डिप्टी स्टेशन सुपरीटैंडेंट जे.पी. पाठक, आरपीएफ के हवलदार कैलाश व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मानव रहित रेलवे फाटक युक्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वयं की सुरक्षा करने की नसीहत दे रहे हैं। 1 मई से आरंभ हुए इस अभियान के तहत अधिकारियों ने सुचान व डिंग स्थित गेट नं. 133, जोधकां स्थित गेट नं. 127, बाजेकां स्थित गेट नं. 125 व आज फग्गू गांव स्थित गेट नं. 152 में ग्रामीणों को मानव रहित रेलवे फाटक क्रॉस करने से पहले ट्रैक के दोनों तरफ गाड़ी आने या ना आने की संतुष्टि करने के बाद ही फाटक पार करने की आह्वान किया। उन्होंने गाड़ी आने के समय ट्रैक पार करते हुए ट्रैक पर पड़े पत्थरों की वजह से ठोकर खाकर गिरने से होने वाले हादसों का हवाला देते हुए ग्रामीणों को ट्रैक के बजाय फाटक पर से ही रेलवे लाईन क्रॉस करने की हिदायत दी। इस अभियान में ग्रामीणों को सुरक्षित तरीके से मानव रहित रेलवे फाटक पार करने की हिदायतों संबंधी पैम्फलेट भी वितरित किए। जे.पी. पांडे ने बताया कि यह अभियान आगामी 13 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी मानव रहित रेलवे फाटक के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment