सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

08 May 2010
सिरसा जिले के गांव केहरवाला स्थित स्वामी विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक रामजीलाल गोदारा ने इस उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि रीतू पुत्री रामकुमार ने 545 अंक प्राप्त करके कक्षा में टॉप किया, सरोज पुत्री दलीप सिंह ने 544 अंकों के साथ द्वितीय तथा देवीलाल पुत्र हरीराम ने 521 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उनके विद्यालय से कुल 46 विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने मेरिट स्थान तथा 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी का स्थान प्राप्त किया। रामजीलाल गोदारा ने बताया कि अध्यापक की कड़ी मेहनत ही बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है। इन्हीं अध्यापकों के अथक परिश्रम से ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा भविष्य में भी यही क्रम जारी रहेगा। इसी तरह आर.के.पी. नेहरू पार्क वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मिडल परीक्षा परिणाम भी शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा रवीना सरोहा ने 530 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा मैरिट में स्थान पाया। विद्यालय की छात्रा लवली पांडे ने 518 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूमरा तथा पायल गोयल ने 507 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा तथा मैरिट में स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य श्री मोहन लाल जी अग्रवाल ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की।

Post a Comment