सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सिरसा की जनता है जागरूक: गोपाल कांडा

07 May 2010
सिरसा। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता जागरूक है। वह नगर परिषद चुनाव में उसी उम्मीदवार को विजयी बनाएगी जो शहर की काया पलटने के प्रति वचनबद्ध हो। जो सबको साथ लेकर चले और सबके सुख-दु:ख का भागीदार हो। गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सभी 31 उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड के विकास के प्रति संकल्पबद्ध हैं। आज कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सभी 31 वार्डों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूचि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आदेशानुसार गठित कमेटी द्वारा तैयार की गई है। इस कमेटी में सिरसा के सांसद अशोक तंवर भी शामिल थे। गोपाल कांडा ने कहा कि सभी वार्डों में बकायदा सर्वे कर जीतने वाले उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा टिकट वितरण के प्रति नाराजगी जाहिर करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि टिकट वितरण में पार्टी के नेताओं से आपसी विचार विमर्श कर कर ही सहमति बनाई गई है। इसलिए जो लोग विरोध कर रहे हैं उनसे अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करें। गोपाल कांडा ने कहा कि नगर परिषद चुनाव विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सभी 31 वार्डों में भारी मतों से विजयी होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद शहर के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्ररस्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने नए शासनकाल के 6 महीने में विकास के ढेरों कार्य करवाए हैं। इन 6 महीनों में सिरसा को विकास के लिए 800 करोड़ रुपए मिले हैं। इस राशि से अनेक अनेक योजनाओं-परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है और अनेक कार्य पाईप लाइन में है। बिजली समस्या को लेकर पूछे गए सवाल में गृहराज्यमंत्री ने कहा कि सिरसा की बिजली लाइन को खेदड़ में बनने जा रहे पावर प्लांट से जोड़ दिया गया है। आगामी दो वर्ष में यह प्लांट शुरू हो जाएगा और उसके बाद जिला में बिजली की बिलकुल भी किल्लत नहीं रहेगी। जिला वासियों को 22 घंटे बिजली मिलेगी। गोपाल कांडा ने कहा कि सभी वार्डों से टिकट के लिए कांग्रेस की ओर से 4 से 5 उम्मीदवार सामने आएं है, वहीं विपक्ष के पास चुनावी मैदान में उतारने के लिए योग्य उम्मीदवार तक नहीं है। जबरदस्ती पार्टी के लोगों को चुनाव लडऩे के लिए बाध्य किया जा रहा है। गृहराज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आंतकी वारदात की खूफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सरकार हर प्रकार की स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए जल्द ही पुलिस विभाग में 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा व ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने कांग्रेस में फूट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सभी कांग्रेसी एकजुट हैं। एकजुटता का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि आज सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाने के लिए कांग्रेस भवन में इक्ट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो लोग उम्मीदवारों के खिलाफ कार्य करेंगे, उनके खिलाफ हाईकमान एक्शन लेगा।

Post a Comment