सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मांगों को लेकर संगठनों ने नायब को सौंपे ज्ञापन

04 मई 2010
नाथूसरी चौपटा(न्यूजप्लॅस) राष्ट्रमंडल खेलों विदेशी खिलाडिय़ों तथा अतिथियों को सरकार द्वारा गोमांस परोसने के निर्णय के विरोध में मंगलवार को हरियाणा राज्य गौशाला संघ के सदस्यों ने नायब तहसीलदार के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और इस कानून की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। वहीं इसके विरोध में शुरू की गई रथ यात्रा भी चौपटा पहुंची और इसके विरोध के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर रथ यात्रा संचालक महेन्द्र सिंह गोदारा, गौशाला संघ के जिलाध्यक्ष खुबराम सुथार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मा.संतलाल शर्मा, हरिसिंह कासनियां, देवीलाल कड़वासरा, अमर सिंह भांभू, सुशील कुमार, शहीद भगत सिंह युवा क्लब के अध्यक्ष मनबीर कासनियां, अमर सिंह आर्य सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। इससे पूर्व शिव धर्मशाला में गौभक्तों को संबोधित करते हुए यात्रा संचालक महेन्द्र गोदारा ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है परंतु यहां तो गाय के साथ भारी कू्रर व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर से भारत में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाडिय़ों तथा अतिथियों को गोमांस परोसने के कानून के खिलाफ हरियाणा राज्य गौशाला संघ के साथ-साथ अन्य हिन्दूवादी संगठनों को भी साथ लेकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। गौशाला संघ के जिलाध्यक्ष खुबराम सुथार ने कहा कि इसके विरोध में 13 मई को हिसार के सर छोटूराम पार्क, 23 मई को भिवानी में राज्य स्तरीय गौरक्षा सम्मेलन तथा 27 मई को दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय गौरक्षा महासम्मेलन का आयोजन कर आगामी रुपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके विरोध स्वरूप गौशाला संघ स्कूलों, गौशालाओं, सामाजिक स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को एक प्रणय सूत्र में साथ लेकर गोमांस परोसने के कानून के खिलाफ आंदोलन चलाएगी।

Post a Comment