सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पाई में हुई विशाल महापंचायत

02 मई 2010

कैथल(मोहित) नजदीकी गांव पाई में हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ने फैसला किया है कि दस मई को सांसद नवीन जिंदल का उनके कैथल स्थित निवास स्थान पर जाकर घेराव किया जाएगा। हिंदू विवाह कानून में संशोधन की मांग को लेकर आयोजित इस विशाल महापंचायत में पंचायत के प्रधान मेवा सिंह छात्तर ने कहा कि हलके के सांसद को आजतक का समय दिया गया था कि वह इस संशोधन का समर्थन करें लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब न आने के कारण यह फैसला किया गया है। महापंचायत में मौजूद इनेलो विधायक रामपाल माजरा ने पार्टी की ओर से ऐलान किया कि इस सामाजिक मुद्दे पर यदि हरियाणा सरकार संशोधन का प्रस्ताव लाती है तो पूरा विपक्ष इसका समर्थन करेगा। साथ ही कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो उनका दल विधानसभा में गैर सरकारी विधेयक लाकर हिंदू विवाह कानून में यह संशोधन की मांग करेगा कि गोत्र के भीतर विवाह नहीं होने चाहिए। महापंचायत में कई अन्य प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें हिंदू विवाह कानून में संशोधन किया जाए, मनोज-बबली हत्याकांड से जुड़े प्रकरण में उच्च न्यायालय के प्रति विश्वास जाहिर किया गया और मांग की गई कि केस को वापस नए सिरे से ट्रायल के लिए किसी अदालत को भेजा जाए, जींद जिले के सिंगवाल गांव में निर्दोष पकड़े जा रहे लोगों के खिलाफ मुकदमे वापिस लिए जाएं। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्ष के नेता ओमप्रकाश चौटाला को इस मांग के समर्थन में ज्ञापन भेजा जाए। मांग की गई है कि मिर्चपुर कांड की सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि सच्चाई का पता किया जा सके। यह भी फैसला किया गया कि मनोज-बबली केस के लिए कोई फंड एकत्र नहीं किया जाएगा। प्रो. संतोष दहिया को महिला प्रकोष्ठ व राजिंद्र सिंह पाई को युवा प्रकोष्ठ सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आज की महापंचायत की अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता मनीराम जाखौली ने की तथा 50 से अधिक खापों के प्रधान इस महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत की खास बात यह थी कि सभी जातियों और वर्गों के लोग इसमें पहुंचे।

Post a Comment