सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नाखून भी बताते हैं बहुत कुछ

आपने कभी सोचा हैं, कि आपकी उंगली और नाखून का कितना सम्बन्ध हैं? आपके नाखून आपके जीवन संबंधी बहुत कुछ बाते बताते हैं आपके नाखून सुंदर हैं, तो इनमे और भी विचार छुपे हुए हैं आपके नाखून आपकी सेहत, अमीरी-गरीबी के बारे में संकेत करते हैं एक बार आप अपने नाखुनो पर लिखे कुदरती लेख को पढ ले तो आपको बहुत कुछ पता चल जाएगा अगर किसी के नाखून बड़े हैं तो उससे पता चलता हैं कि वह सुस्त और कामचोर हैं किसी के नाखून में मैल हो तो वह किसी को धोखा नहीं दे सकता, ऐसा व्यक्ति ज्यादातर चुप रहता हैं अगर किसी व्यक्ति के नाखुनो पर लाली हो तो वह रोमांस व प्यार के मामले में किस्मत वाला होता हैं, और हर किसी से प्यार करता हैं अगर नाखून का रंग सफ़ेद हो तो पता चलता हैं कि वह बदकिस्मत और कभी कभी कंजूसी भी करता हैं गुलाबी रंग के नाखून वाले खुशदिल वाले होते हैं और इनके इरादे पक्के होते हैं अगर कोई व्यक्ति नाखून खता हैं तो वह अपनी जिंदगी को चबाता हैं और वह अपनी ज़िन्दगी के साथ-साथ नहीं चलता ऐसा व्यक्ति ज़िन्दगी में बहुत मुश्किलें पता हैं अगर व्यक्ति बात करते समय नाखून चबाता हैं तो उससे पता चलता हैं कि वह कुछ और बता रहा हैं और उसके दिल में कुछ और हैं नाखून के रंग और बनावट से कुछ बीमारियों का भी पता चलता हैं जब कभी नाखून के नीचे खून के धब्बे नज़र आने लगे तो उसे खून सम्बन्धी बीमारी होती हैं दिल के रोगी कि यह पहचान हैं कि उसके नाखून का रंग हल्का नीला होता हैं अगर नाखून का रंग सफ़ेद हो तो उसे खून की कमी होती हैं नाखून सम्बन्धी एक हैरानी वाली बात यह हैं कि वे गर्मी में ज्यादा बढ़ते हैं और सर्दी में कम अंगूठे छोटी उंगली के नाखून कम गति से बढ़ते हैं अगर किसी दुर्घटना में आपको नाखून पुरा उतर जाए तो उससे नया आने में कम से कम ६ महीने लगते हैं अगर आप ५० साल तक नाखून ना काटे तो आपकी नाखून की लम्बाई ६ फ़ुट हो जायेगी पुराने समय में चीनी औरतो में नाखून बढ़ाने का रिवाज था, वे अपने नाखून नहीं काटती थी, जिससे पता चलता था की वे काम नहीं करती थी नाखून बढ़ाने का रिवाज अब चीन में ही नहीं बल्कि पुरे विशव में फ़ैल गया हैं हर गाव, शहर में लड़किया आमतोर पर नाखून बढाती हैं बहुत लोग अन्गुठे, छोटी उंगली का नाखून बढाते हैं नाखून का बढ़ाना कोई खतरा नहीं हैं, मगर नाखुनो की सफाई करना सेहत के लिए जरुरी हैं पांव के नाखुनो की सफाई भी जरुरी हैं

Post a Comment