सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इस तरह से रखे जाते हैं नाम

इस अजब दुनिया के खेल भी निराले हैं या यु कहे कि सारी दुनिया इन कारनामो से भरी हुई हैं चर्चा में बने रहने के लिए अनेक लोग विलषण कारनामो को अंजाम देते हैं, तो कोई अपने तरह तरह के अजीबो गरीब नाम की बदोलत अपनी अलग पहचान बने रखते हैं नामो से जुड़ी कुछ अजब गजब घटनाओ को देखे तो मुहम्मद नाम मलेशिया में काफ़ी प्रचलित हैं तथा वहा पर यह विविध तरीको से लिखा जाता हैं इन विविध हिज्जों के वजह से मलेशिया में भारी प्रशासनिक समस्या उत्पन्न हो गई वहा के प्रशासन ने मुहम्मद नाम के लिये स्पलिग निर्धारित कर दी और आज सभी मुहम्मद या मोहम्मद नाम एक एक प्रकार से लिखते है कुछ समाचार पत्रों का प्रकाशन चांदी का जूता, बीच का रास्ता, चीखती आवाज, अब नहीं होगा भ्रष्टचार जैसे शीर्षकों के नाम से हुआ हैं भारत के श्री स्वामी लन्दन में सैमी बर्मा में सामी, पीनांग में सेमी, मारीसर में शा मी और मोस्को में शै मेन कहकर बुलाये जाते हैं अमेरिका में ऐ बी और सी जैसे नाम भी रखे जाते हैं वहा क्यों के अतिरिक्त सभी अक्षरों के नाम रखे जाते हैं जापान के एक छोटे बैंक ने अपना नाम टोमोटो रख दिया वहा कम पूँजी वाले बांको से व्यापारिक टक्कर लेने की क्षमता नही होती, अत यह बैंक, हप्पिनैस, फॅमिली, जैसे आकर्षक जैसे आर्कषक नाम रख लेते हैं अरब फिलिस्तीन संघर्ष के परिणामास्वरुप कुछ फिलिस्तीन अपने बच्चो के नाम 'विक्टी, स्ट्रगल, फ्रीडम' आदि रख लेते हैं कुवैत इराक युद्ध में बच्चो के नाम सुद्धाम नाम को स्वीकृत कर लिया गया, परन्तु वहां का अधिकारियो ने एक इराकी मिसाइल स्कड के नाम पर बच्चो के नाम रखे की स्वीकृति नहीं प्रशांत महासागर में यु नाम के दीप हैं, डेनमार्क और नर्वे में ऐ नाम वाले भी स्थान हैं चीन ने अपने एक पुत्र का नाम इतना बड़ा रखा कि उसका पूरा नाम बुलाने के लिए अपने पास एक टेप कसते रखना पड़ता था इसे बुलाने के लिए थामस ली टेप बजा दिया करता था ली के अमुक पिता का अनुसरण करते हुए ली के पुत्र ने भी अपने पुत्र का लंबा नाम रख दिया, इसे बुलाने और याद रखने के लिए अपने पिता का ही तरीका अपनाया इतना ही नहीं, इसके पुत्र के पुत्र ने भी अपने पिता के कारनामे को आगे बढाते हुए इस परम्परा का निर्वाह किया और चर्चा में बना रहा

Post a Comment