ठगी ठोरी बिना मान्यता एम.बी.ए. परीक्षा: पैसा दो, डिग्री
सिरसा(सिटीकिंग): शहर के बंद गेट पर स्थित एक निजी सकूल में पिछले कुछ दिनों से हो रही एम.बी.ए. , बी.टेक, एम.टेक व कुछ अन्य तकनीकी डिग्री के लिए परीक्षा चल रही हैं यह परीक्षा राजस्थान के सरदार शहर स्थित आई.ए.ए.एस.ई संस्थान द्वारा संचालित हो रहीं हैं, जो कि पूर्णतया अवैध हैं, क्योंकि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से इस संस्थान को मान्यता मिली हुई हैं तकनीकी शिक्षा परिषद् ने अपने पत्रांक एफ.आई.सी.टी.ई/ आर.टी.आई./ सीइ एल एल २००८/८०३ में बताया था कि उनकी और से देश में किसी भी संस्थान को दूरस्थ शिक्षा के तहत तकनीकी डिप्लोमा करवाता हैं तो वह फर्जी हैं इसके बावजूद भी हजारो रुपयों की धनराशि झांसा देकर डिग्री देने के नाम पर बटोरी जा रहीं हैं केवल इतना ही नहीं, परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को खुली नक़ल करवाई जाती हैं शिक्षा माफिया विरोधी प्राध्यापक करतार सिंह ने तकनीकी शिक्षा के नाम पर हो रहीं इस ठगी थोरी की शिकायत प्रशासन को की हैं, मगर उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, क्योंकि शिक्षा माफिया को सरकारी तंत्र में पकड़ मजबूत हैं