नहीं मिल रहा कैश एंड कैरी का लाभ
सिरसा(सिटीकिंग):रसोई गैस किल्लत की आड़ में गैस एजेन्सी मालिको द्वारा उपभोक्ताओ का आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं कैश एंड कैरी के तहत उपभोक्ताओ को रसोई गैस के सिलेंडर पर, जो छूट मिलती हैं उसे कुछ एजेन्सी मालिक हड़प रहे हैं लेकिन अज्ञानता के कारण उपभोक्ता इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं सरकार की हिदायतानुसार कैश एंड कैरी नियम के तहत प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर आठ रुपए होम डिलीवरी के रूप में लिया जा सकते हैं, परन्तु यदि उपभोक्ता ख़ुद गैस एजेन्सी या गोदाम से सिलेंडर लेकर आता हैं तो उसे आठ रुपए की छूट मिलनी चाहिए, परन्तु सिरसा जनपद में ऐसा नहीं हो रहा हैं सरकार द्बारा रसोई गैस सिलेंडर पर २५ रुपए की कमी उपरांत सिलेंडर भरवाने का मूल्य ३०५ रुपए रह गया हैं होम डिलीवरी देने पर गैस एजेन्सी के मालिक कैश एंड कैरी के तहत आठ रुपए अतरिक्त वसूल कर सकते है क़ानून व् नियमो की धज्जिया उड़ते हुए कुछ गैस मालिक ३१३ रुपए तक वसूल कर रहे हैं