अब ड्राइविंग लाइसैंस का भी होगा पुलिस सत्यापन
चंडीगढ़(न्यूज़प्लस): देश में किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए ड्राइविंग लाइसैंस का इस्तेमाल एक अहम् प्रमाण के रूप में पेश किया जाता हैं ऐसे में इतने महत्वपूर्ण कागजात को बिना पुलिस सत्यापन के लोगो को देना उचित नहीं हैं अब ड्राइविंग लाइसैंस करने के लिए केवल आपको गाड़ी चलाना ही आपनी योग्यता नही मानी जायेगी बल्कि आपका पुलिस रिकॉर्ड कैसा हैं, इस पर भी निर्भर होगा और इसके लिए बकायदा आपकी पुलिस द्वारा जांच भी की जायेगी एक तो पहले ही आरटीओ कार्यालय से ड्राइविंग लाइसैंस हासिल करना मुश्किल हो रहा था और अब पुलिस सत्यापन की नई प्रक्रिया जुड़ने से लोगो के लिए नई मुसीबत और खड़ी होने जा रहीं हैं बताया जाता हैं कि यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास अभी विचाराधीन हैं, लेकिन जल्द ही इसे लागू करने की योजना बनाई जा रहीं हैं
आरटीओ विभाग अनुसार लाइसैंस के सत्यापन के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया,यह केन्द्र सरकार के पास विचारधीन हैं राज्यों के आरटीओ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो का कहना हैं कि ड्राइविंग लाइसैंस के लिए पुलिस का सत्यापन अनिवार्य हैं अधिकारियो की दलील हैं कि प्रस्ताव लागू होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रशन उठ सकता हैं बताया जाता है कि अधिकारियो ने सरकार से सत्यापन के लिए पुलिस की अलग सेल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया हैं पुलिस सत्यापन सेल में लाइसैंस होल्डर को अलग से शुल्क भी जमा करवाना होगा देश में बाद रही आतंकी गतिविधियों तथा बढ़ते अपराध को रोकने के लिए भी यह कदम फायदेमंद होगा, ताकि आज कई खूंखार अपराधी तथा आतंकवादी तक फर्जी लाइसैंस के माध्यम से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बना रहे हैं इसके अलावा आज देश में फर्जी ड्राइविंग लाइसैंस बनाने वाले कई गिरोह सक्रीय हैं, जो बिना अनुभव, बिना योग्यता के आसानी से यह लाइसैंस बनवा रहे हैं, फ़िर यह लाइसैंस पहचान पत्र तथा पता पहचान में भी उपयोग किया जाता हैं आजकल यह भी देखा जा रहा हैं कि अधिकाँश वाहन चालाक न तो अनुभवी होते हैं फ़िर भी उनके पास ड्राइविंग लाइसैंस उपलब्ध होता हैं यही कारण हैं कि आज तक ड्राइविंग लाइसैंस को हासिल करना काफ़ी आसान था लोग किसी ऐसे व्यक्ति से सम्पर्क करते हैं जिसकी पहचान आरटीओ के कर्मियों से हो यह कर्मी कुछ पैसे लेकर आसानी से इन्हे यह लाइसैंस उपलब्ध करवा देते हैं, लेकिन होता यह हैं कि अनुभवहीन होने के कारण कई बार इस तरह के वाहन चालाक दुर्घटनाओ को जन्म देते हैं, साथ ही गैर कानूनी कार्य करते हैं (वंश जैन)