हरियाणा की राजनीति में पत्रकारों का योगदान
यह एक सत्य है कि हरियाणा की राजनीति में पत्रकारों की भी सक्रिय भूमिका रही है राजनीतिज्ञों और पत्रकारों पर किये एक अध्ययन पर हमारे सिटिकिंग के मुख्य संवादाता मनमोहित ग्रोवर की एक विशेष
रिपोर्ट:-
१९२० में इस देश में पहली बार चुनाव हुए दीनबंधु सर छोटुराम झज्जर में चुनाव हार गये और इसके बाद उन्होनें जाट गजट साप्ताहिक अखबार रोहतक से निकाला वैसे सर छोटूराम एक मूलःत पत्रकार थे, परन्तु राजनेताओं ने उनके नाम व काम पर रोटियां सेंकी, उन पर शोध व अनुसंधान की जरुरत थी सता जीवन शुरु किया तब तत्कालीन उतरप्रदेश के राजा रामपाल, जो देश के पूर्व विदेश मंत्री स्व0 दिनेश सिंह के दादा थे, के यहां नौकरी के दौरान सर छोटूराम पहले अंग्रेजी हिन्दुस्तान तथा बाद में हिन्दी हिन्दुस्तान के संपादक बने यहां से नौकरी छोड़ने के उपरान्त सर छोटूराम जब १९०९ से १९११ तक आगरा में वकालत की पढ़ाई कर रहे थे तो दैनिक सैनिक के संपादकीय विभाग में काम करने लग गये थे बाद में दीनबंधु ने दी टाइम्स ऑफ इंडिया, दिल्ली, दी हिन्दुस्तान टाइम्स ,दिल्ली, पायनियर लखनऊ, दी स्टेटमैन कलकता, दी फ्री प्रैस जर्नल मुम्बई में नियमित रुप से कालम लिखेकांग्रेस नेता पं0 नेकी राम शर्मा भी मूलरुप से पत्रकार थे वह दो सप्ताहिक अखबारों के सम्पादक रहे सर छोटू राम के कटू आलोचक कांग्रेसी नेता नेकी राम झज्जर निवासी ने तो अपना राजनीतिक जीवन हरियाणा तिलक अखबार से किया कालान्तर में हरियाणा तिलक हरियाणा में स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बन गयी इसी दौरान युनियनानिस्ट पार्टी के विधायक सर छोटू राम के करीब साथ खान, जो पूर्व मंत्री तैयब हुसैन के पिता थे, ने गुडगांव से कुछ समय तक उर्दू में अखबार निकाला बाद में लौहारु में वकालत के दौरान वे तत्कालीन शहरी हिन्दुओं के मुखपत्र उर्दू दैनिक प्रताप व मिलाप में सर छोटू राम के आलोचकों को अपने लेखों से करारा जवाब देते थे तथा दीनबंधु के दर्शन का खुलासा करने वाले लेख लिखते थे आजादी उपरान्त हुए चुनावों में १९५२ व १९५७ में महान पत्रकार, देश भक्त व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दूल कलाम आजाद, गुडगांव से सांसद बने, जबकि इसी दौरान पंडित नेकी राम ने विजय श्री हासिल करके मंत्री का पद प्राप्त किया १९६२ में पंडित शर्मा तो विधानसभा चुनाव हारे इन चुनावों में उर्दू प्रताप व हिन्दी वीरप्रताप जालंधर के सम्पादक वीरेन्द्र आर्य, सन्यासी स्वामी रामेश्वरनंद से करनाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव हारे वीरेन्द्र कांग्रेसी और स्वामी रामेश्वरनंद तत्कालीन भारतीय जनसंघ टिकट पर चुनाव लड़े इन्ही चुनावों में पंजाब केसरी के संपादक लाला जगत नारायण ने जालंधर छोड़कर नारायण गढ़ से चुनाव लड़ा, परन्तु उन्हें विधायक छात्रावास के एक चपरासी लाल सिंह ने हरा दियाइसी प्रकार १९६२ हरियाणा की राजनीति में आये पत्रकारो के लिये वाटरलू सिद्व हुआ कई वर्षों तक अपने समाचार पत्र का संपादन करने वाली ओमप्रभा जैन कैथल से विजयी हुई इन चुनावों में कुरुक्षेत्र विश्वविघालय के कुलपति पद से त्यागपत्र देकर हरद्वारी लाल बहादुरगढ़ से विधानसभा चुनाव जीत गये बाद में हरिदारी लाल शर्मा ने अंग्रेजी तथा हिन्दी में दो अखबारों के सम्पादन किया १९६७ में भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर अपने स्वामित्व में निकलने वाले अखबार के संपादक शमशेर सिंह सुरजेवाला नरवाना से विजयी हुए, जो बाद में प्रदेश में भी मंत्री रहे तथा वर्तमान में भी कैथल से विधायक हैं सुरजेवाला तथा हरद्वारी लाल की लेखनी कला का उस समय कोई सानी नहीं थाहरियाणा के उप मुख्यमंत्री तथा जाने माने हरिजन नेता चांद राम भी रोहतक से अखबार निकालते रहे हैं १९६७ में पहली बार करनाल जिला के इन्द्री विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वेदवाल, जो बाद में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से विजयी होकर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष बने, भी काफी समय तक करनाल से अपना पाक्षिक समाचार पत्र निकालते रहे है १९६७ में ही विधायक बनकर राव विरेन्द्र सिंह मंत्रीमंडल में मंत्री रहे जसवंत सिंह ने भी काफी समय तक अपना साप्ताहिक हिसार से निकाला आजीवन राष्टपति का चुनाव लड़ने वाले वकील चौधरी हरी राम ने रोहतक से अखबार निकाला हिसार से विधायक रहे गुलाब सिंह जैन, हालांकि पेशे से वकील थे, लेकिन वह लंबे समय तक हिसार अपना अखबार प्रकाशित करते रहे चौधरी हरी भजन लाल मंत्री मंडल के सदस्य भी रहे हैं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता तो मूलरुप से है, ही पत्रकार भिवानी से प्रकाशित दो हिन्दी साप्ताहिकों के संपादक रहे बाद में उन्होनें फरीदाबाद से हिन्दी दैनिक निकालने की योजना भी बनाई, मगर सफल नही हो सकी १९७१ में हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से वीर अर्जुन व उर्दू प्रताप के सम्पादक के नरेन्द्र ने जनसंघ टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन जमानत नहीं बचा सके इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तैयब हुसैन विजयी हुए जिन्होनें विशाल हरियाणा पार्टी के मंसूर अली खां पटौदी को पटकनी दी थी श्री पटौदी एक लंबे समय तक खेल पत्रिका 'स्पोटर्स वलर्ड' के सम्पादक रहे हैं मेवात के ही एक अन्य पाक्षिक अखबार निकालते रहे हैं खुर्शीद अहमद हरियाणा कांग्रेस पत्रिका के भी वर्षों तक संपादक रहे आर्य सभा ने हरियाणा में तीन सन्यासी नेता दिए, जिनमें इन्द्रवेश, अग्निवेश व स्वामी आदित्य वेश ये तीनों नेता भी मूलरुप से पत्रकार ही थे राजनीति में सफलता करने से पूर्व इन तीनों संयासियों ने रोहतक से हिन्दी दैनिक अखबार राजधर्म का प्रकाशन किया इस अखबार के साथ एक चौथे स्वामी ओमवेश भी जुड़ रहे जो बिजनौर से विधायक रह चुके हैं बाद में स्वामी इन्द्रवेश रोहतक से लोकसभा के सदस्य, अग्निवेश पुंडरी से विधायक, हरियाणा स्कूल बोर्ड के चेयरमैन तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री, स्वामी आदित्यवेश हथीन से विधायक व हरियाणा कृषि उघोग निगम के चेयरमैन रहे हैं एक अन्य आर्य समाजी नेता कपिल देव शास्त्री विभिन्न अखबारों के रिपोर्टर रहे हैं, भी १९८७ में लोकसभा सदस्य सोनीपत से चुने गये १९८२ में रोड़ी विधानसभा से विधायक बने जगदीश नेहरा को भी इसी कडी में पेशेवर पत्रकार माना जा सकता है नेहरा कई वर्षों तक नेशनल हैराल्ड, वीर प्रताप, स्टेटस मैन व इंडियन एक्सप्रैस से जुड़े रहे और मंत्री बनने उपरान्त भी लिखते रहे भाकपा के डा. हरनाम सिंह भी करनाल से प्रकाशित हरियाणा दर्पण के संपादक तथा जनयुग के संवादाता रहे नारायणगढ़ से विधायक रहे टिक्का जगजीत सिंह भी एक लंबे समय तक पाक्षिक अखबार का संपादन करते रहे साप्ताहिक तथा बाद में दैनिक रहे ऋषिवर्त के संपादक चन्द्र भान सैनी ने भी सफीदों विधानसभा से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ा हरियाणा के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता रामविलास शर्मा ने भी अपना राजनैतिक जीवन जनसंघ के मुखपत्र मदरलैण्ड में बतौर प्रूफ लीडर शुरु किया बाद में एमरजैंसी दौरान यह अखबार बन्द हो गया करनाल से लोकसभा सदस्य रहे प. माधो राम शर्मा भी एक लंबे समय पानीपत से एक साप्तहिक का संपादन करते रहे हैंपूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के प्रैस सलाहकार राजीव जैन, भी पत्रकारिता में सक्रिय रहे इस प्रकार हरियाणा के राजनीतिज्ञों के पत्रकारिता से गंभीर संबंध रहे हैं यानि हरियाणा की राजनीति में पत्रकारों की भी अहम भूमिका है