मोबाइल चार्ज करे दस के नोट से
जयपुर(प्रैसवार्ता): यदि आपके पास नोकिया का मोबाइल हैं और वह बीच रास्ते में डिस्चार्ज हो जाए तो चिंता की बात नहीं हैं बस इतना सा करना हैं, जेब से दस का नोट निकले और मात्र सैकेन्ड़ में मोबाइल चार्ज कर ले यह बात सुनने में चाहे अटपटी लगे लेकिन सही हैं राज्य के रींगस कस्बे के दो युवको ने इस प्रकार मोबाइल चार्ज करने का कारनामा किया हैं नोट से केवल नोकिया 1100, 1110,2300 मॉडल की बैटरी चार्ज होती हैं रींगस कस्बे के कोटडाघायलान निवासी भगतराम, तथा महरोली निवासी सुरेन्द्र बीवाल,रींगस औधौगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में बतोर सफाई कर्मचारी हैं भगतराम का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था, उसे किसी परिचित से आवश्यक बात करनी थी उसने यह बात सुरेन्द्र को बताई इस पर दोनों मित्रो ने पेड़ के पत्ते से मोबाइल चार्ज करने की बात सुन रखी थी दोनों ने मोबाइल की बैट्री निकल कर पत्ते से चार्ज करना चाह परन्तु ऐसा नहीं हुआ इस पर भगतराम ने दस रुपए का नोट निकाल कर अपने मोबाइल की बैट्री निकलकर अपने मोबाइल 1110 की बैट्री की चार्जिंग पिन के साथ टच कर बैट्री वापिस लगा दी दस सैकंड बाद ही बैट्री फुल चार्ज हो गई कुछ दिनों तक दोनों दोस्तों ने कई मोबाइल पर यह प्रयोग किया परन्तु नोकिया के तीन माँडलों में ही सफलता मिली
कैसे होगा चार्ज:- पहले नोकिया 1100, 1110,2300 की बैट्री निकाल लें फ़िर दस के नोट के किनारे को मोड़कर बैट्री चार्जिंग की बीच पत्ती पर लगाकर बैट्री को पुन: जगा देवे (वंश जैन)