सरकारी वाहनों का दुरपयोग
न्यूजप्लस(सिरसा) "तेल बहुत कीमती है तथा इसकी एक-२ बूंद बचाईये" जिन सरकारी वाहनों व कार्यालयों की दीवारों पर लिखा है- वही विभाग इसका दुरपयोग करते हैं राज्य सरकार से सरकारी वाहनों के कम प्रयोग व दुरपयोग न करने के आदेश जारी किये हैं, परन्तु सिरसा में इसका प्रभाव दिखाई नही देता अधिकांश सरकारी वाहन कार्यालय समय उपरांत या अवकाश वाले दिन अधिकारियों के बीवी-बच्चों को सरेआम खरीदारी करते देखा जा सकता है जबकि कुछ वाहन स्कूली बच्चों को छोड़ने-वापिस लाने के साथ-साथ गैस सिलैण्डर व पशुचारा ढोते हैं राज्य सरकार के पत्र क्रमांक ३८७/पी।ओ.एल. (२) ७४ दिनांक २९ अगस्त १९७४ के आदेशानुसार सरकारी वाहनों को व्यक्तिगत उपयोग के लिये प्रयोग नहीं किया जा सकता, परन्तु जिला सिरसा में सबकुछ विपरित चल रहा है फर्जी लोग बुक भरने तथा सरकारी वाहन स्वंय चलाने वाले अधिकारियों की भी यहां कमी नहीं है