दुल्हन का मेकअप
शादी के दिन दुल्हन का रूप चाँद सा निखर आता हैं, जाहिर हैं इसमे कई सारी चीजें शामिल होती हैं दुल्हे का प्यार, किसी के हो जाने का एहसास और इन सबके अलावा बत्रो का रूप निखारने के लिए हफ्तों पहले से ही की गई कोशिशें, जैसे- एरोमा थैरेपी, प्री कंडीशनिंग, बैलेंस डाइट आदि ब्राइडल मेकअप फैशन के साथ बदलता रहता हैं और इस बार फैशन स्टेटमेंट हैं ब्राइट कलर्स के आउटफ़िट लेकिन मेकअप नैचुरल ही होगा शाइनी और शिमरी शेड फैशन में होंगे होठो की बजाए आँखों का मेकअप गहरा करे अपनी त्वचा और रंगत से मेल खाते और आउटफ़िट के अनुरूप शेड चुने फैशन के साथ चले आजकल मिनिमल लुक फैशन में ही हैं, जिसमे थोड़ा सा ग्लिटर व शिमर भी शामिल होगा इसलिए नैचुरल मेकअप को ही प्राथमिकता दे,भारी मेकअप आपको आर्टिफ़िशयल लुक देगा अपनी स्किन से मैच करते शेड ही इस्तेमाल करे आँख या होठ में किसी एक का ही मेकअप गहरा रखे यदि होठो को हाइलाइट करना चाहती हो आंखो का मेकअप गहरा रखे और यदि आपकी आँखे खूबसूरत हैं, तो उनका मेकअप गहरा और होठों को हल्का रखे वैस आजकल स्मोकी आइज फैशन में हैं और आंखो के मेकअप को ही ज्यादातर हाइलाइट किया जाता हैं "मनमोहित(न्यूज़प्लस)"