सीटी बजाने वाला कुत्ता
भेडिये से छोटे व सियार से कुछ बड़े जंगलो में पाये जाने वाले कुत्तो की एक प्रजाति हैं धोल जिनका शरीर पुँछ को छोड़कर बाकी घरेलु कुत्तो से मिलता जुलता हैं इस प्रजाति के पारिवारिक जीवन इस भेडिये के समान होता हैं प्राय: इस प्रजाति के 5-10 कुत्ते एक साथ रहते हैं और दल का नेतृत्व व बुजुर्ग धोल करता हैं, लेकिन कभी कबार मादा को दल का नेतृत्व करते देखा जा सकता हैं यह कुत्ते पूर्णत: मासाहारी होते हैं, जो सामाहिक रूप से चीतल, सांवर व जंगली सूअर का शिकार करते हैं यह दिन के उजाले में अपना शिकार करते हैं इनके सूघने की शक्ति काफ़ी तेज़ होती हैं यह प्रजाति के कुत्ते अपने दल के सभी सदस्यों को सूचित करने के लिए तेज़ सिटी बजाते हैं और सिटी बजाते ही पूरा समूह चोकन्ना होकर शिकार पर ही टूट पड़ता हैं यदि एक ऐसा प्राणी हैं तो तेज़ आवाज में पक्षियों की तरह सिटी बजाता हैं "वंश जैन(न्यूज़प्लस)"