सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इंसान को हैवान बनाती हैं दहेज़ प्रथा

दहेज़ के कीडे समाज में बढ़ते ही जा रहे हैं दहेज़ इंसानियत के नाम पर कलंक हैं कोई भी चीज़ इंसान को हैवान बना दे उसे कलंक की वास्तु ही कहा जाना चाहिए दहेज़ लेने का नशा ही आज इंसान को हैवान बना रहा हैं दहेज़ के खातिर मार पीटकर करने की, तंग करने की घटनांए आज आम सुनने को मिलती हैं कई हैवान किस्म के लोग दहेज़ के खातिर लड़की को जान से मारने से भी नहीं चुकते दहेज़ की बलि पर जान कुर्बान करने वाली लड़कियों सही मायने में अपना प्रतिशोध नहीं कर पाती दहेज़ खातिर लड़कियों को तंग करना, उन्हें जान से मार देना सरासर कायरता हैं हर माँ बाप बेटी को लाड प्यार से पालते हैं उसे उच्च से उच्च शिक्षा दिलाते हैं उसकी खवाइश को पूरी करते हैं उसकी शादी के सुनहरे सपने देखते हैं, लेकिन शादी उपरांत दहेज़ के दानव उनकी साड़ी उमीदो पर पानी फेर देते हैं लड़की के माँ बाप लड़के वालो की हर इच्छा पर बड़ी कुशलता से पालन करते हैं, पर इसके बावजूद दहेज़ के दानव इनकी भावनाओ को चकनाचूर कर देते हैं दहेज़ के दानव लड़की से इतना दुर्व्यवहार करते हैं कि वह सुखकर काँटा हो जाती हैं वे इतना भी नहीं सोचते कि बेटे की शादी में दहेज़ की मांग करने वालो को भी अपनी बेटी की शादी करनी होगी आज की युवा पीढी को दहेज़ प्रथा का कदा विरोध करना होगा उन्हें दहेज़ के कीडों को ख़तम करने के लिए आगे आना होगा इन दहेज़ के कीडों पर इस प्रकार की दवा छिडकनी होगी कि वे समूल से ही नष्ट हो जाए युवाओ को दहेज़ न लेने का दृढ संकल्प करना होगा ज्यादातर देखा गया हैं कि लड़की के माँ बाप अपनी लड़की को अधिक से अधिक दहेज़ देकर खुश देखना चाहते हैं, मगर वे यह नहीं जानते कि वे उन्हें दहेज़ देकर दहेज़ लोभी बना रहे हैं जिनके कारण लड़के वालो की इच्छाए बढती जाती हैं, जिस कारण लड़की के माँ बाप को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं आजकल के लोग शादियों में बहुत सारा धन लुटा देते हैं, जिसका कोई लोभ नहीं होता वे जितने रुपए एक लड़की की शादी में खर्च करते हैं उतने रुपयों में कम से कम २५से ३० लड़कियों का घर बस सकता हैं आज समाज के सभी लोग कैंसर रूपी दहेज़ को भारत की सरज़मीन से उखाड़ फैंकने का दृढ़ सकल्प ले और प्रण करे कि न दहेज़ लेंगे और न दहेज़ देंगे दहेज़ को लेकर मासूम लड़कियों की हत्या करने वालो को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए इनके प्रति रहम नाम की कोई चीज़ नहीं होनी चाहिए जब हमारी सरकार और समाज दोनों मिलकर दहेज़ लोभियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करेंगे तो निश्चित ही दहेज़ हत्याओ का दौर थमेगा मनोज अरोडा (न्यूज़प्लस)

Post a Comment