नगर परिषद् की टावर को एन.ओ.सी.
सिरसा( सिटीकिंग) भ्रष्टाचार को भी चीखने चिल्लाने तथा आंसू बहाने पर मजबूर करने वाले हरियाणा राज्य की नम्बर वन भ्रष्ट नगर परिषद् सिरसा द्वारा बिना पॉवर के मोबाइल की एन.ओ.सी. देने के मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं बसपा नेता प्रोफ़ेसर राजेश वैद के मुताबिक नगर परिषद् के बिना पॉवर के ही मोबाइल टावर लगाने की अनुमति देकर नियमो का उल्लंघन किया हैं, जिसमे भ्रष्टाचार की बू आती हैं पैसे के बल पर कानून और नियमो की अनदेखी करके कुछ भी करने को तैयार नगर परिषद्, सिरसा की बिना भ्रष्ट जुंडली अपनी विशेष पहचान बना चुकी हैं मोबाइल टावर को एन.ओ.सी। देने में करीब 10 से 15 लाख रुपए के बीच लेन-देन की चर्चा जांच की मांग का विषय हैं, ताकि सत्यता सामने और दोशिगन दण्डित किए जा सके