पदम जैन ने किया मतदाताओं से संपर्क
सिरसा (प्रैसवार्ता) इनेलो प्रत्याशी पदम जैन ने अपने चुनाव जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए अपने अनेक समर्थकों के साथ आज चोपड़ा वाली गली, चावला रेस्टोरैंंट वाली गली, मस्जिद वाली गली व पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र , सैट्रल बैंक वाली गली,धोबियों वाला मौहल्ला के घर-घर व दुकान-दुकान जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। श्री जैन का यहां के लोगों द्वारा जहां भव्य स्वागत किया गया वहीं चावला रैस्टोरैंट के संस्थापक बनवारी लाल चावला ने उन्हें मिठाई खिलाकर विजयश्री का आशिर्वाद दिया। इसके उपरांत हरी प्रकाश बत्रा, नरेन्द्र मेहता, अरूण ठठई, विरेंद्र गगनेजा एडवोकेट व सुखविंद्र सोनी के आवास पर उनके सम्मान में जलपान कार्यक्रम रखा गया। इसके पश्चात श्री जैन ने पंजाबी सनातन धर्म मंदिर, भाई जवाहर सिंह का गुरूद्वारा व श्री नामधारी गुरूद्वारा में जाकर माथा टेका और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर यहां के निवासियों को संबोधित करते हुए पदम जैन ने कहा कि इनेलो के शासन में नगर में जो विकास कार्य किए गए थे वह आज भी आमजन को दिखााई पड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद चाहे स्थानीय विधायक हो अथवा अन्य सत्ता रूढ़ दल के नेता उन विकास कार्यों की मुरम्मत तक नहीं करवा पाए। उन्होंने आमजन को इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इनेलो ने हमेशा जनसेवा का जज्बा लेकर जनहितैषी कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मतदाताओं को अपना जनसेवक चुनने का अवसर मिला है इसलिए इस अवसर को सत्ता के लोभियों के हाथ में न जाने दें और जनसेवा का जज्बा रखने वालों को ही अवसर प्रदान करें ताकि जनसेवा कार्यों को एक बार फिर से आगे बढ़ाने का काम किया जा सके। इसलिए ऐनक के निशान बटन दबाकर इनेलो प्रत्याशी के हक में मतदान करने काम करें ताकि जनता के सच्चे सेवक चौ. ओमप्रकाश चौटाला के हाथों में प्रदेश की बागडौर सौंपकर हरियाणा प्रदेश को प्रगति क रास्ते पर लाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ अमीर चावला, लीलाधर सैनी, राम सिंह सैनी, प्रदीप मेहता, हरी प्रकाश बत्रा, डा. राधेश्याम शर्मा,गजानंद सोनी,मनोहर मेहता, बंसी सचदेवा, नरेंद्र मेहता, गिरधारी गनेरीवाला, हनुमान मल गुजरानी, चन्द्र यश जैन, सुरेश कुक्कू, रमेश मेहता, गजानंद सोनी, सीता राम बटनवाला,आत्म प्रकाश रोहिल्ला, सुशील डूंगाबूंगा, अजीत जैन,अरविन्द इंदौरा, मुकेश रोहिल्ला, बलविन्द्र रामगढिया, कपिल जोशी, ओमप्रकाश शर्मा, कालू सैन, संजय जमालिया, संदीप शर्मा, वेद सोनी, भीम सैन, पूनम, रणजीत,दवेन्द्र, छगन लाल, विनोद जोशी, राजेश जोशी, महेंद्र सैन, अशोक गांधी, के.एल. लूथरा, डा. वी.के. नाहर, सुखविंद्र सोनी, नरेंद्र मेहता, सतपाल अरोड़ा, हनुमान सैनी, रामकिशन पंवार, सुरेश दड़बा, सुनील बांसल, गोपीराम व नंदलाल आदि ने व्यापारियो से श्री जैन के हक में मतदान करने की अपील की।