नाथूसरी चौपटा के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के मतदाताओं को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा(प्रैसवार्ता) 45 विधानसभा क्षेत्र के खंड नाथूसरी चौपटा के अंतर्गत आने वाले गांवों के मतदाताओं को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाथूसरी चौपटा खंड के मतदाताओं को ईवीएम मशीन की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है जिसके तहत 17 सितम्बर को गांव नहराणा, नारायण खेड़ा ,शेरपुरा ,ताजियाखेड़ा, साहुवाला, जोधकां, कुक्कडथाना, मोचीवाली, डिंग,गदली, रायपुरा कैरांवाली, मोडियाखेड़ा, चौबुर्जा व धिंगतानियां में मतदाताओं को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को गांव चाडीवाल, अलीमोहम्मद व नेजियाखेड़ा के मतदाताओं को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।