एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी- इनैलो
सिरसा(प्रैसवार्ता) विधानसभा क्षेत्र से इनैलो प्रत्याशी पदम जैन ने कहा कि इनैलो सरकार बनने पर गांव व शहर में रहने वाले किसान, मजदूर, अगड़े-पिछड़े, नौकरी पेशा तथा छोटे व्यवसायी सहित सभी वर्गों को एक लाख रुपये तक का कर्जा, उसी तर्ज पर माफ किया जायेगा, जैसे 1987 में जननायक चौ. देवीलाल ने देश में पहली बार किसानों का कर्ज माफ किया था। श्री जैन मतदाता जनसंपर्क अभियान के अन्र्तगत मतदाताओं से निजी रूप से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनैलो शासन में प्रदेश के निजी क्षेत्रों की नौकरियों में हरियाणा वासियों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने के साथ प्रदेश के सभी 12वीं पास या इसके ज्यादा बेरोजगारों को 3000 रुपया प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इनैलो प्रत्याशी का अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें करंसी नोटों व फूल मालाओं से लाद दिया गया। श्री जैन ने यह भी कहा कि कांग्रेसी शासन में नौकरी से वंचित रह गये बेरोजगार युवकों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी और नौकरी प्राप्त करने के इच्छुकों की आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 45 कर दी जाएगी, जबकि अनसूचित तथा अनूसूचित जन जातियों की आयु सीमा 50 वर्ष की होगी।