सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व जांच अनिवार्य: जिला निर्वाचन अधिकारी

सिरसा(सिटीकिंग) विधानसभा आम चुनाव 2009 के दौरान चुनावी विज्ञापन को किसी भी टीवी चैनल, केबल नेटवर्क या रेडियो पर प्रसारित करने से पहले जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से जांच व सत्यापित करवाने के निर्देश जारी किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के 13 अप्रैल 2009 के आदेशानुसार चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के विज्ञापन को प्रसारित करने से पूर्व जांच करवानी होगी और विज्ञापन को निर्वाचन कार्यालय द्वारा सत्यापित भी करवाया जाना जरुरी है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी केबल नेटवर्क संचालक, राजनीतिक पार्टियों के प्रधान/सचिव व रेडियो स्टेशन निदेशकों को न्यायालय के आदेशों से परिचित करवा दिया गया है और माननीय उच्चतम न्यायालय के इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए गए है। एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए सिरसा-45 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार व प्रसार के लिए किए जाने वाली सभा व रैली के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। इसके साथ-साथ बोर्ड, होर्डिंग्स, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, कटआऊट तथा राजनीतिक विज्ञापन लगाने के लिए स्थानों का भी चयन किया गया है। सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनावी सभा व रैली करने के लिए नगरपरिषद द्वारा शहर में चार स्थानो को चयनित किया गया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कपास मंडी(दलबीर सिंह स्टेडियम), नेहरु पार्क जनता भवन रोड, ऑटो मार्केट के साथ खाली पड़ा मैदान व सावन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के सामने स्थित मैदान(मिनी बाईपास व वैदवाला रोड़ के बीच का स्थान)को रैली आदि के लिए निर्धारित किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक प्रचार व प्रसार के लिए बोर्ड, होर्डिंग्स, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, कटआऊट व राजनीतिक विज्ञापन लगाने के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इन स्थानों का चयन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा सिरसा शहर के लिए कार्यकारी अधिकारी, नगरपरिषद सिरसा द्वारा किया गया है। खंड नाथूसरी चौपटा में पोस्टर व होर्डिंग्स आदि प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए गांव जोधकां में धर्मशाला के पास, गांव कुक्कड़थाना, चाडीवाल व नहराणा में पार्क, डिंग, गदली, नारायण खेड़ा व राजपुरा कैरांवाली, धिंगतानिया, मोडियाखेड़ा, मोचीवाली, शेरपुरा, साहुवाला द्वितीय, अलीमोहम्मद व नेजियाखेड़ा में बस अड्डा तथा गांव ताजियाखेड़ा में मंदिर के सामने का स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खंड सिरसा में गांव बाजेकां में बस स्टैंड के साथ स्थित स्थान, गांव फूलकां, केलनियां, कंगनपुर, कंवरपुरा, कुसुंबी, रामनगरिया द्वितीय व मोहम्मदपुर सलारपुर में पंचायत घर के साथ स्थान निर्धारित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार गांव खाजाखेड़ा, व रामनगरिया में प्राईमरी स्कूल के साथ स्थान निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि गांव नटार में मेन चौक पर व गांव रंगड़ीखेड़ा में गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित खाली जगह में, गाव शाहपुर बेगू में वृद्धा आश्रम के साथ, शमशाहबाद पट्टी व शहीदांवाली में हरिजन चौपाल के साथ बोर्ड, होर्डिंग्स, स्लोगन, पोस्टर, बैनर, कटआऊट व राजनीतिक विज्ञापन लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर नगरपरिषद की सीमा क्षेत्र में हुड्डा चाौक, पोस्ट ऑफिस् , अरोड़वंश चौक के सामने, बाल्मीकि चौक व पुरानी रानियां चुंगी को पोस्टर आदि लगाने के लिए चयनित किया गया है।

Post a Comment