इनैलों सभी वर्गो की सच्ची हितेषी: जैन
सिरसा(सिटीकिंग) अपने तूफानी चुनाव प्रचार के तहत इनेलो के जिलाध्यक्ष एवं सिरसा विधानसभा के प्रत्याशी पदम जैन आज गांव जोधकां में पहुंचे। इस दौरान जहां पूरे गांववासियों ने श्री जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया वहीं ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि इस गांव से वे उन्हें भारीमतों से जीत दिलवाकर विधानसभा भेजेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए श्री जैन ने कहा कि सरकार आने पर गरीबों को हर माह 25 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा जबकि सभी वर्गों के गरीब लोगों का एक लाख तक का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि क्योंकि इनेलो किसान हितैषी पार्टी है और सत्ता में आने के बाद किसानों के खेतों में काम आने वाले कृषि यंत्र उन्हें मुफ्त दिए जाएंगे जबकि ट्यूब्वैल कनेक्शन भी बिना शुल्क किए जाएंगे साथ ही बीमा भी सरकार द्वारा किया जाएगा। गांवों को शहरों की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों, किसानों व कमेरे वर्ग की इनेलो सरकार को सत्ता में लाने का काम करें और ऐनक का बटन दबाकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला के हाथ मजबूत करें। इस मौके पर राज्यसभा की पूर्व सदस्य विद्या बैनीवाल, इनेलो के जिला उपाध्यक्ष गजानंद सोनी, रमेश मेहता, पूर्व सरपंच महेंद्र गिरी, रमेश गिरी, हरीचंद कंबोज, सुरेश गिरी, सुमेर चंद कंबोज, अशोक गोदारा, हनुमान नाई, पूर्व चेयरमैन तेजपाल, डा. बलबीर सिंह, सुभाष गोदारा, साहब राम पूनिया, चतर सिंह, महेश सेठ, हरि सिंह लुटासरा, विजय सहरावत, राजेराम महिया, घड़सी धानक, करनैल कंबोज, बाबूराम नंबरदार, रणधीर सिंह जोधकां सहित गांव के अनेक लोग मौजूद थे। उधर, इनेलो प्रत्याशी पदम जैन के समर्थन मेें सिरसा स्थित शक्ति नगर में भी एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वाल्मीकि समाज की ओर से राजेश कुमार ने श्री जैन को पगड़ी पहनाई और भरोसा दिलाया कि समूचे क्षेत्र से वे श्री जैन को भारी मतों से जीत दिलाएंगे। इस अवसर पर लोगों द्वार मिले भारी समर्थन और सम्मान के प्रति आभार जताते हुए पार्टी प्रत्याशी पदम जैन ने कहा कि वे समय आने पर समाज के हर लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज लोगों के भारी समर्थन के आधार पर कहा जा सकता है कि पूरे प्रदेश में इनेलो के प्रत्याशी ही जीत का ध्वज लहराएंगे। इस सभा में इनेलो प्रत्याशी पदम जैन की उपस्थित में काली चरण, माहीपाल, विजय, भोली देवी, संतरो, मोमन, कैलाश, काका, राजेंद्र बागड़ी, सुनीता, कला देवी, संतो आदि लोगों ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। श्री जैन ने इन लोगों को इनेलो में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सेवा सिंह, तरसेम मिढ़ा, ओमप्रकाश, एचके लाल कंबोज, सुभाष जडेजा, विकल पचार, राकेश गोदारा, अमनदीप ढाका, संजीव सहित अनेक लोग मौजूद थे। सभा के दौरान सैकड़ों लोगों ने श्री जैन का भव्य तरीके से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे भी लगाए।